MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

375 दिन के FD पर अब मिलेगा 7.25% रिटर्न, 16 जुलाई को इस सरकारी बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव

Published:
Last Updated:
पंजाब एंड सिंध बैंक ने एफडी के ब्याज दरों में कटौती की है। अब ग्राहकों को पहले से कम रिटर्न मिलेगा। 16 जुलाई से नई दरें प्रभावी हो चुके हैं। आइए जानें अब कितने दिन के टेन्योर पर कितना इंटरेस्ट मिल रहा है?
375 दिन के FD पर अब मिलेगा 7.25% रिटर्न, 16 जुलाई को इस सरकारी बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव

AI Generated Image

पंजाब एंड सिंध बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। 3 करोड़ रुपये से कम के FD के लिए नए इंटरेस्ट रेट 16 जुलाई 2025 से प्रभावी हो चुके हैं। अब कुछ टेन्योर पर 50 बीपीएस कम रिटर्न मिलेगा। बता दें कि जून में भी पीएसबी ने इंटरेस्ट रेट में कटौती की थी। संशोधन के बाद भीवरिष्ठ नागरिक यानी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 0.50% एक्स्ट्रा रिटर्न 180 दिन से अधिक के टेन्योर पर मिलने वाला है। वहीं कुछ स्पेशल एफडी स्कीम पर बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 15 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज भी ऑफर कर रहा है।

जनरल सिटीजंस को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर कम से कम तीन प्रतिशत और अधिकतम 6.90% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को कम से कम 3.50 प्रतिशत और अधिकतम 7.40 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा। निवेश की न्यूनतम सीमा 1 एक लाख रुपये है।

इन टेन्योर पर अब मिलेगा कम रिटर्न

पहले 7 दिन से लेकर 30 दिन तक के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 3.50% ब्याज मिल रहा था, लेकिन इसे घटाकर 3% कर दिया गया है।  31 दिन से लेकर 150 दिन तक के टेन्योर पर अब 4% नहीं बल्कि 3.50% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। अब 151 दिन से लेकर 179 दिन के टेन्योर पर बैंक 5% ब्याज देगा, जो पहले 5.50% था।

375 दिन के एचडी पर भी 5 बीपीएस कम ब्याज मिलने वाला है। 376 दिन से लेकर 444 दिन के नॉन कॉलेबल एफडी पर अब 7.05% नहीं बल्कि 6.90% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 66 महीने से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर भी अब 6.15% नहीं बल्कि 6% ब्याज मिलेगा।

मैच्योरिटी स्लैब के हिसाब से ब्याज दर जानें 

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन- 3%
  • 15 दिन से लेकर 30 दिन- 3%
  • 31 दिन से लेकर 45 दिन- 3%
  • 46 दिन से लेकर 90 दिन- 3.50%
  • 91 दिन से लेकर 120 दिन- 3.50%
  • 121 दिन से लेकर 150 दिन- 3.50%
  • 151 दिन से लेकर 179 दिन- 5%
  • 180 लेकर 364 दिन- 5%
  • 1 साल- 6.10%
  • 1 साल से अधिक और 374 दिन- 5.75%
  • 375 दिन (कॉलेबल एफडी)- 6.75%
  • 375 दिन नॉन कॉलेबल-6.85%
  • 376 दिन से लेकर 443 दिन- 5.75%
  • 444 दिन- 6.90%
  • 445 दिन से लेकर 22 महीने महीने से कम- 6%
  • 22 महीने- 6.10%
  • 22 महीने से अधिक और 2 साल तक- 6%
  • 2 साल से लेकर 776 दिन तक- 6.10%
  • 777 दिन- 6.35%
  • 778 दिन से लेकर 998 दिन- 6%
  • 999 दिन कॉलेबल- 6.10%
  • 3 साल से लेकर 44 महीने से कम- 6%
  • 44 महीने- 6.10%
  • 44  महीने से अधिक और 5 साल तक- 6%
  • 5 साल- 6.10%
  • 5 साल से अधिक और 66 महीने से कम- 6%
  • 66 महीने- 6.35 प्रतिशत
  • 66 महीने से अधिक और 10 साल तक- 6%