Thu, Dec 25, 2025

555 दिन के FD पर मिलेगा 7.10% रिटर्न, इस प्राइवेट बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव 

Published:
एफडी के ब्याज दरों में एक और प्राइवेट बैंक ने बदलाव किया है। कुछ स्पेशल स्कीम भी ऑफर कर रहा है, जिसका लाभ निर्धारित समय तक उठाया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों को एक्स्ट्रा रिटर्न भी मिल रहा है। 
555 दिन के FD पर मिलेगा 7.10% रिटर्न, इस प्राइवेट बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव 

AI Generated Image

प्राइवेट सेक्टर के आईडीबीआई बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों में बदलाव किया है। नए रेट क्रिसमस से पहले ही लागू हो चुके हैं। बैंक 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 6.35% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। हालांकि कुछ स्पेशल टेन्योर पर एक्स्ट्रा रिटर्न भी मिल रहा है।  वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50% से लेकर 7.05% है।

बैंक सीनियर सिटीजंस को सभी टेन्योर पर 50 बीपीएस एक्स्ट्रा रिटर्न ऑफर कर रहा है। एनआरई टर्म डिपॉजिट पर स्टाफ और सीनियर सिटीजन रेट्स लागू नहीं होते। इसके अलावा एनआरआई टर्म डिपॉजिट का टेन्योर 1 साल से लेकर 10 साल तक का होता है। जबकि एनआरओ और रेजिडेंट के लिए एफडी टेन्योर 7 दिन से लेकर 10 साल का होता है।

सुविधा टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिक को 6.75% रिटर्न मिल रहा है। वहीं वसुंधरा ग्रीन डिपॉजिट (1111 दिन) के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.35% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.85% रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है।

स्पेशल टेन्योर पर मिलेगा कितना ब्याज?

बैंक उत्सव एफडी स्कीम के तहत 555 दिन और 700 दिन के दो टेन्योर ऑप्शन ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों को 6.45% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.95% रिटर्न मिल रहा है। 700 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है। इसमें प्रीमेच्योर विड्रोल की अनुमति होती है। इस योजना का लाभ कस्टमर 31 मार्च 2026 तक उठा सकते हैं।

सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए स्पेशल एफडी स्कीम 

सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए बैंक आईडीबीआई चिरंजीवी स्कीम ऑफर कर रहा है। आखरी बार योजना के ब्याज दरों में 13 जनवरी 2025 को बदलाव किया गया था। वर्तमान में 555 दिन के टेन्योर पर 7.10% और 700 दिन के मैच्योरिटी स्लैब पर 7.15% रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है। इसका लाभ 80 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के लोग उठा सकते हैं।

टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट 

  • 7 से लेकर 30 दिन- 3%
  • 31 से लेकर 45 दिन- 3.15%
  • 46 से लेकर 60 दिन- 4.35%
  • 61 से लेकर 90 दिन- 4.60%
  • 91 दिन से लेकर 6 महीने तक- 5.35%
  • 6 महीने 1 दिन से लेकर 270 दिन- 5.50%
  • 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.80%
  • 1 साल- 6.20%
  • 1 साल से अधिक 2 साल से कम- 6.25%
  • 2 साल से अधिक और 3 साल से कम- 6.55%
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.35%
  • 5 साल- 6.25%
  • 5 साल से अधिक और 7 साल तक-5.95%
  • 7 साल से अधिक और 10 साल तक- 5.90%
  • 10 साल से अधिक और 20 साल तक- 4.80%
  • 5 साल (टैक्स सेवर एफडी)- 6.25%
  • 1111 दिन- 6.35%

एफडी ब्याज दरें यहाँ चेक करें