जनवरी में कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं। इस सूची में पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक भी शामिल है। दो स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। “इंड सिक्योर” स्कीम की डेडलाइन बैंक ने आगे बढ़ा दी है। योजना की वैधता अब 31 मार्च नहीं बल्कि 4 अप्रैल 2026 है। रेगुलर एफडी की तुलना में इसपर टम टेन्योर पर आकर्षक रिटर्न भी मिल रहा है।
इन सिक्योर सावधि जमा योजना में 444 दिन का निवेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआत 8 मई 2025 को हुई थी। ग्राहक 1000 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं। कॉलेबल ऑप्शन भी मिलरा है। मतलब ग्राहक मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाल सकते हैं।
कितना मिलेगा ब्याज?
इंडियन बैंक की इस स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 6.45% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 50 बीपीएस ज्यादा है। 60 वर्ष से लेकर 80 वर्ष से कम आयुवर्ग के लोगों को 6.95% रिटर्न मिल रहा है। सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.20% ब्याज मिल रहा है। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू हैं। पहले इस स्कीम पर 6.60% ब्याज मिलता है।
एक साल से अधिक के एफडी पर मिलेगा 6% से ज्यादा रिटर्न
बैंक रेगुलर डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर कम से कम 2.80% से लेकर 6.45% ब्याज ऑफर कर रहा है। एक साल से लेकर 5 साल से कम के सभी टेन्योर पर बैंक 6% से अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है। 5 साल से अधिक के एफडी पर 6% ब्याज सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। 555 दिन के ग्रीन डिपॉजिट स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.40% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 6.90% रिटर्न मिल रहा है।
यहाँ चेक करें नई ब्याज दरें
- 7 से लेकर 14 दिन- 2.80%
- 15 दिन से लेकर 29 दिन- 2.80%
- 30 दिन से लेकर 45 दिन- 3%
- 46 दिन से लेकर 90 दिन- 3.25%
- 91 दिन से लेकर 120 दिन- 3.50%
- 121 दिन से लेकर 180 दिन- 3.85%
- 181 दिन से लेकर 9 महीने से कम- 4.50%
- 9 महीने से लेकर 1 साल से कम- 4.75%
- एक साल- 6.10%
- एक साल से अधिक और 2 साल से कम- 6.20%
- इंड सिक्योर (444 दिन)- 6.45%
- इंड ग्रीन (555 दिन)- 6.40%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.15%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम कम- 6.05%
- 5 साल- 6%
- 5 साल से अधिक- 6%
फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें यहाँ चेक करें
(अस्वीकरण: यह आलेख बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आधारित है। ब्याज दरों में समय-समय पर बदलाव होता है। निवेश से पहले आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी ब्रांच जरूर विजिट करें। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी स्कीम, आईपीओ, शेयर मार्केट, फंड इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता। विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद ही कोई कदम उठाएं।)





