Tue, Dec 23, 2025

कैसा है आज भारतीय शेयर बाजार का कारोबार? जानिए सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है या तेजी?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सुबह 10:18 बजे सेंसेक्स में 26 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 85,538 के स्तर पर नजर आया, जबकि निफ्टी में आज 11 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 26,184 के स्तर पर दिखाई दिया है। आइए जानते हैं बाजार का हाल।
कैसा है आज भारतीय शेयर बाजार का कारोबार? जानिए सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है या तेजी?

आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। 23 दिसंबर के कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 85,400 के स्तर पर देखा गया, जबकि निफ्टी में आज 30 अंकों की गिरावट के चलते 26,150 के स्तर पर कारोबार हो रहा है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 11 शेयर गिरावट का सामना कर रहे हैं। आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, हालांकि आईटी और फार्मा सेक्टर लगातार मार्केट को नीचे खींच रहे हैं।

आज सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 85,690 के स्तर पर की थी। गिरावट के साथ ही सेंसेक्स ने आज का निचला स्तर 85,342 बनाया, जबकि शुरुआती तेजी के दौरान सेंसेक्स ने आज का अब तक का ऊंचा स्तर 85,704 बनाया है। वहीं निफ्टी पर नजर डालें तो आज निफ्टी की शुरुआत 26,205 के स्तर पर हुई थी। निफ्टी ने आज का सबसे ऊंचा स्तर 26,206 बनाया है, जबकि गिरावट के साथ निफ्टी ने अब तक का निचला स्तर 26,119 बनाया है।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो आज चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,930 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज ग्लोबल मार्केट में तेजी नजर आ रही है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की तेजी के चलते 50,442 के स्तर पर नजर आया है। वहीं कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में आज 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,124 के स्तर पर कारोबार हो रहा है। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,877 के स्तर पर कारोबार देखा गया है। भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट में कारोबार कर रहा है। इससे पहले 22 दिसंबर को अमेरिका के डाउ जॉन्स में 0.47 प्रतिशत की बढ़त के चलते 48,362 के स्तर पर कारोबार हुआ था, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.52 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी।

बीते दिन रही थी तेजी

इससे पहले 22 दिसंबर, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। बीते दिन सेंसेक्स में 638 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 85,567 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में 206 अंकों की तेजी देखने को मिली थी और कारोबार 26,172 के स्तर पर बंद हुआ था। बीएसई मिडकैप में 400 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार 46,947 और बीएसई स्मॉलकैप में 570 अंकों की तेजी के साथ 51,371 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ था। निफ्टी के टॉप गेनर्स में ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस और विप्रो के शेयर शामिल थे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स में एचडीएफसी लाइफ, हिंदाल्को और एसबीआई जैसे शेयर शामिल थे।