आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार 24 दिसंबर को सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त के चलते कामकाज 85,650 के स्तर पर देखा गया है। निफ्टी में आज 40 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 26,220 के स्तर पर दिखाई दिया है। आज सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बढ़त नजर आ रही है, जबकि निफ्टी के 50 में से 34 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि आज IT शेयरों में गिरावट नजर आ रही है, लेकिन NSE के मीडिया, मेटल और रियल्टी सेक्टर में आज अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है।
अगर आज के कारोबार पर नजर डालें तो सेंसेक्स ने अपने कामकाज की शुरुआत 85,533.11 के स्तर पर की थी। सेंसेक्स ने सुबह 10:37 तक का हाई 85,738.80 बनाया था, जबकि इस समय तक इसका निचला स्तर 85,386.54 रहा। निफ्टी पर नजर डालें तो निफ्टी ने कारोबार 26,170.65 के स्तर पर शुरू किया था। निफ्टी ने गिरावट के साथ सबसे निचला स्तर 26,141.40 बनाया, हालांकि कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 26,236.40 दिखाई दिया।
ग्लोबल मार्केट में कैसा है कारोबार?
ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो आज ग्लोबल मार्केट भी तेजी के साथ खुले हैं। भारतीय शेयर बाजार के अलावा जापान के निक्केई में आज 0.093 प्रतिशत की तेजी के चलते कामकाज 50,460 के स्तर पर दिखाई दिया है। इसके अलावा आज चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.24 प्रतिशत की बढ़त के चलते 3,929 के स्तर पर कामकाज दिखाई दिया। वहीं कोरिया के कोस्पी में आज 0.13 प्रतिशत की बढ़त के चलते कामकाज 4,122 और हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में आज 0.097 प्रतिशत की तेजी के चलते कामकाज 25,799 के स्तर पर दिखाई दिया है। इससे पहले 23 दिसंबर को अमेरिका के डाउ जोंस में 0.16 प्रतिशत की तेजी के चलते 48,445 के स्तर पर कामकाज बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ था।
बीते दिन के कामकाज पर नजर डालें
वहीं बीते दिन के कामकाज पर नजर डालें तो हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 23 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा। दिन के अंत तक सेंसेक्स 43 अंकों की गिरावट के चलते 85,525 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 5 अंकों की तेजी रही और कारोबार 26,177 के स्तर पर बंद हुआ। BSE मिडकैप में 31 अंकों की तेजी के साथ 46,979 और BSE स्मॉलकैप में 195 अंकों की तेजी के साथ 51,567 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ। बीते दिन निफ्टी के टॉप गेनर में कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस और ITC के शेयर शामिल रहे, जबकि टॉप लूजर में इंफोसिस, एयरटेल और अदाणी पोर्ट्स शामिल रहे।





