साल 2025 अब समाप्त होने वाला है। यह साल भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन IPO की दृष्टि से यह साल बेहद खास रहा। अब साल 2026 के शुरू होने से पहले सभी की निगाहें साल 2025 के अंतिम IPO पर टिकी हुई हैं। बता दें कि साल का आखिरी IPO हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक्स सेक्टर की कंपनी मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर का होने वाला है। यह IPO 36.89 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू होगा।
जानकारी दे दें कि यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा। चलिए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी। इस खबर में हम आपको IPO की अहम तारीखों से लेकर प्राइस बैंड और न्यूनतम निवेश की जानकारी दे रहे हैं।
कब तक लगा सकेंगे बोली?
सबसे पहले मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के IPO की महत्वपूर्ण तारीखों पर नजर डालें तो यह आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेगा। इस आईपीओ में निवेशकों को तीन दिन तक बोली लगाने का मौका मिलेगा। 2 जनवरी 2026 को यह आईपीओ बंद हो जाएगा। वहीं 5 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि 7 जनवरी को मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
प्राइस बैंड पर नजर डालें
वहीं प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। एक लॉट में 1600 शेयर शामिल होंगे। रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट के लिए बोली लगानी होगी। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को न्यूनतम 2.88 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वहीं कंपनी की ओर से एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम तीन लॉट निर्धारित किए गए हैं।
कंपनी के कामकाज पर नजर डालें
कंपनी के कामकाज पर नजर डालें तो मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर कंपनी मॉलिक्यूलर पैथोलॉजी, एनाटॉमिकल पैथोलॉजी और फॉरेंसिक पैथोलॉजी जैसे सेगमेंट में टेस्ट की सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी सीटी स्कैन, एमआरआई और मैमोग्राफी जैसी रेडियोलॉजी सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। देश में कंपनी के आठ राज्यों में 21 सेंटर हैं, जिनमें 17 लैबोरेटरी और चार डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल हैं। कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग अपने डायग्नोस्टिक सेंटर और प्रयोगशालाओं के लिए मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और कर्ज के भुगतान के लिए करेगी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी प्रकार के निवेशक से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)





