Fri, Dec 26, 2025

बजाज फाइनेंस पर चला आरबीआई का डंडा, कर्ज वितरण पर लगी रोक, ये है वजह, पढ़ें पूरी खबर

Published:
Last Updated:
बजाज फाइनेंस पर चला आरबीआई का डंडा, कर्ज वितरण पर लगी रोक, ये है वजह, पढ़ें पूरी खबर

RBI Action On Bajaj Finance:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सबसे बड़े एनबीएसी “Bajaj Finance” के खिलाफ सख्त उठाया है। केंद्रीय बैंक में एनबीएफसी के दो प्रोडक्ट्स पर तत्काल रोक लगा दी है।

इन दो प्रोडक्ट्स पर लगी रोक

eCOM और Insta EMI card” के जरिए अब लोन प्रदान करने की अनुमति बजाज फाइनेंस को नहीं होगी। केंद्रीय बैंक ने यह कार्रवाई रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट 1934 की धारा 45L( 1)(a) के तहत की है।

आरबीआई ने क्या कहा?

आरबीआई ने बुधवार को अपने बयान ने बताया कि बजाज फाइनेंस डिजिटल लोन से संबंधित दिशा निर्देशों में मौजूद प्रावधानों का पालन करने में विफल रहा। कंपनी द्वारा विशेष रूप से दो उत्पादों के तहत उधारकर्ताओं डिजिटल लोन के संबंध में मुख्य तथ्य वितरण जारी न करने और मुख्य तथ्य वितरण में कमियों के कारण आरबीआई द्वारा यह कदम उठाया गया है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक उक्त खामियों में सुधार पर उपयुक्त कमियों के सुधार पर पर्यवेक्षी प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।