Fri, Dec 26, 2025

नए साल 2026 के पहले दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना सालभर परेशानियां बढ़ सकती हैं

Written by:Bhawna Choubey
Published:
नया साल 2026 खुशियों और नई उम्मीदों का संदेश लेकर आ रहा है, लेकिन पहले दिन की गई छोटी-सी गलती पूरे साल पर भारी पड़ सकती है। जानिए कौन से काम नए साल के पहले दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए।
नए साल 2026 के पहले दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना सालभर परेशानियां बढ़ सकती हैं

हर साल जब कैलेंडर का पहला पन्ना पलटता है, तो सिर्फ तारीख नहीं बदलती, बल्कि लोगों के मन में नई उम्मीदें भी जन्म लेती हैं। नया साल 2026 भी ऐसी ही नई शुरुआत लेकर आ रहा है। लोग चाहते हैं कि यह साल उनके जीवन में सुख, शांति और तरक्की लेकर आए।

हमारे समाज में मान्यताओं और परंपराओं का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि नए साल के पहले दिन किए गए काम पूरे साल का संकेत देते हैं। इसी वजह से कुछ काम ऐसे माने गए हैं, जिन्हें 1 जनवरी 2026 को करने से बचना चाहिए, ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे और दरिद्रता दूर रहे।

नए साल 2026 के पहले दिन पैसों का लेन-देन न करें

नए साल 2026 के पहले दिन पैसों का लेन-देन करना शुभ नहीं माना जाता। मान्यता है कि साल के पहले दिन अगर आप किसी को पैसे देते हैं या किसी से लेते हैं, तो पूरे साल आर्थिक तंगी बनी रह सकती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन उधार लेना या देना लक्ष्मी जी को नाराज कर सकता है। यहां तक कि पूजा का सामान, राशन या छोटी जरूरत के लिए भी पैसों का लेन-देन टालना बेहतर माना जाता है। नए साल 2026 के पहले दिन पैसे संभालकर रखने की सलाह दी जाती है।

1 जनवरी 2026 को ऐसे कपड़े पहनने से बचें

नए साल 2026 की शुरुआत साफ-सुथरे और नए कपड़ों से करनी चाहिए। मान्यता है कि साल के पहले दिन फटे, पुराने या काले रंग के कपड़े पहनने से नकारात्मकता आती है। इसके अलावा किसी से उधार लिए हुए कपड़े पहनना भी शुभ नहीं माना जाता। ऐसा करने से दुर्भाग्य पीछा कर सकता है और जीवन में रुकावटें बढ़ सकती हैं। नए साल के पहले दिन हल्के रंग के साफ कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।

घर में अंधेरा न रखें, खासकर ईशान कोण में

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल 2026 के पहले दिन घर में अंधेरा रखना अशुभ होता है। खासतौर पर ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में अंधेरा नहीं होना चाहिए। मान्यता है कि ईशान कोण में अंधेरा रहने से घर में दरिद्रता आती है और सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है। नए साल के पहले दिन घर को साफ रखें, रोशनी करें और दीपक जलाएं, ताकि सुख-समृद्धि बनी रहे।

नए साल के पहले दिन देर तक सोने की भूल न करें

नया साल 2026 मेहनत और अनुशासन के साथ शुरू करना चाहिए। साल के पहले दिन देर तक सोना शुभ नहीं माना जाता। कहा जाता है कि पहले दिन आलस्य दिखाने से पूरे साल काम में मन नहीं लगता और व्यक्ति पीछे रह जाता है। इसलिए 1 जनवरी 2026 को जल्दी उठकर स्नान करें, पूजा-पाठ करें और दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ करें।

घर में क्लेश और झगड़े से बचें

जिस घर में हंसी-खुशी का माहौल रहता है, वहीं माता लक्ष्मी का वास माना जाता है। नए साल 2026 के पहले दिन घर में किसी भी तरह का झगड़ा, बहस या क्लेश नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि साल के पहले दिन का माहौल पूरे साल को प्रभावित करता है। इसलिए कोशिश करें कि घर में शांति बनी रहे, मीठी वाणी बोलें और अपनों के साथ समय बिताएं।

नए साल 2026 की शुरुआत कैसे करें शुभ तरीके से

नए साल 2026 के पहले दिन लोग पूजा-पाठ, हवन और दान-पुण्य करते हैं। यह माना जाता है कि भगवान का स्मरण करने से मन शांत रहता है और साल अच्छा गुजरता है। इसके साथ ही घर की सफाई, बुजुर्गों का आशीर्वाद और जरूरतमंदों की मदद करना भी शुभ माना जाता है। छोटे-छोटे अच्छे काम नए साल 2026 को यादगार बना सकते हैं।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।