Sun, Dec 28, 2025

एक्शन मोड में RBI, इन 10 फाइनेंस कंपनियों का लाइसेंस रद्द, 7 NBFCs ने सरेंडर किया CoR, देखें खबर 

Published:
सीओआर रद्द होने कंपनियों को अब एनबीएफसी के तौर पर बिजनेस करने की अनुमति नहीं होगी। आरबीआई ने आदेश जारी कर दिया है। आइए जानें किन कंपनियों पर केन्द्रीय बैंक का डंडा चला है?
एक्शन मोड में RBI, इन 10 फाइनेंस कंपनियों का लाइसेंस रद्द, 7 NBFCs ने सरेंडर किया CoR, देखें खबर 

RBI Action: नए साल में भी आरबीआई की कार्रवाई जारी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक साथ 10 नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन यानि लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस लिस्ट में शामिलएनबीएफसी पश्चिम बंगाल में स्थित है हैं। वहीं 7 कंपनियों ने खुद अलग-अलग कारणों से CoR सरेंडर कर दिया है।

इस बात की जानकारी आरबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है। सीओआर रद्द करने का आदेश 9 जनवरी को जारी किया गया था। केन्द्रीय बैंक के बयान के मुताबिक जिन कंपनियों का सीओआर रद्द हुआ है, उन्हें गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान का कारोबार करने की अनुमति अब नहीं होगी।

इन कंपनियों का लाइसेंस रद्द हुआ (NBFCs License Cancelled)

  • ईस्ट इंडिया लीजिंग कंपनी लिमिटेड
  • ककरानिया ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड
  • एकदंत कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड
  • गोल्ड स्टार बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड
  • साइबर एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • जीत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
  • बावीसन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
  • एक्सपेक्टिव डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • जे.एम टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड
PR1922AEA86D87DA8147FC9DB1594BE1214E6C

इन कंपनियों ने सरेंडर किया लाइसेंस 

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन बिजनेस से बाहर होने के कारण दिल्ली की चार कंपनियों ने अपना सीओआर आरबीआई को सरेंडर कर दिया है। इसमें स्ट्राइकर फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, नरिंद्र सिंह एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, मोंटगोमरी फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, श्री महालक्ष्मी इन्वेस्टमेंट एंड प्रॉपर्टी को. प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। अपंजीकृत कोर निवेश कंपनी के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के कारण टिन्ना फाइनेंस लिमिटेड, नई दिल्ली ने अपना सीओआर सरेंडर किया है। इसके अलावा चेन्नई में स्थित रैमकॉम सेल्स प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता में स्थित एसएसडी इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपना लाइसेंस सरेंडर किया है।

PR1910D8EBBBF92FEC4A599A4DA445BC7B0ADD