Hindi News

Reliance Retail का Q3 में मुनाफा 3,551 करोड़ रुपये हुआ, त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने से राजस्व 97,600 करोड़ के पार

Written by:Rishabh Namdev
Published:
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। त्योहारी सीजन की बिक्री के दम पर कंपनी का शुद्ध लाभ 2.7% बढ़कर 3,551 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल राजस्व 97,605 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Reliance Retail का Q3 में मुनाफा 3,551 करोड़ रुपये हुआ, त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने से राजस्व 97,600 करोड़ के पार

देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने त्योहारी सीजन वाली तीसरी तिमाही में मजबूत वित्तीय नतीजे पेश किए हैं। दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत बढ़कर 3,551 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का कुल राजस्व 8.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 97,605 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 3,458 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 90,333 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की थी। कंपनी के इस प्रदर्शन के पीछे त्योहारी मांग और स्टोर नेटवर्क का विस्तार प्रमुख वजह रही।

कारोबार का मजबूत परिचालन प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 9.2 प्रतिशत बढ़कर 86,951 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 79,595 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के कर-पूर्व लाभ (EBITDA) में मामूली 1.3 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और यह 6,915 करोड़ रुपये रहा।

स्टोर नेटवर्क और ग्राहकों की संख्या में इजाफा

रिलायंस रिटेल ने अपनी विस्तार रणनीति को जारी रखते हुए इस तिमाही में 431 नए स्टोर खोले। इसके साथ ही देश भर में कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 19,979 हो गई है। कंपनी का ग्राहक आधार भी लगातार बढ़ रहा है। दिसंबर तिमाही के अंत तक आरआरवीएल के पंजीकृत ग्राहकों की संख्या 37.8 करोड़ तक पहुंच गई, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान कुल लेनदेन की संख्या में सालाना 47 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई और यह 52.4 करोड़ को पार कर गई।

FMCG कारोबार का पुनर्गठन

इस तिमाही के दौरान रिलायंस ने अपने एफएमसीजी कारोबार, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के पुनर्गठन की प्रक्रिया भी पूरी की। अब यह आरआईएल की सीधी अनुषंगी कंपनी बन गई है। इस कदम से एफएमसीजी कारोबार को एक स्वतंत्र और केंद्रित ढांचे के तहत आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन सेगमेंट में तेज ग्रोथ

कंपनी के मुताबिक, त्योहारी सीजन का सबसे ज्यादा फायदा किराना और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार को मिला। इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में लैपटॉप की बिक्री में 46%, मोबाइल की बिक्री में 38% और टीवी की बिक्री में 25% की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अजियो (Ajio) और शिन (Shopsy) ने भी इस तिमाही में लगातार ग्रोथ दिखाई।

“यह तिमाही खुदरा कारोबार के लिए काफी अहम रही और नए ब्रांड व उत्पादों के जुड़ने से पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है।” — मुकेश अंबानी, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, RIL

वहीं, आरआरवीएल की कार्यकारी निदेशक ईशा एम अंबानी ने कहा कि कंपनी नवाचार और उत्कृष्टता के जरिए भारतीय खुदरा बाजार के स्वरूप को बदलने के अपने विजन पर लगातार आगे बढ़ रही है।