Hindi News

एलन मस्क का X फिर हुआ ठप, 4 दिन में दूसरी बार दुनियाभर में लाखों यूजर्स परेशान

Written by:Ankita Chourdia
Published:
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चार दिनों में दूसरी बार बड़ी तकनीकी खराबी आई। भारत समेत दुनियाभर के लाखों यूजर्स को साइट एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। आउटेज मॉनिटर करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने इसकी पुष्टि की है।
एलन मस्क का X फिर हुआ ठप, 4 दिन में दूसरी बार दुनियाभर में लाखों यूजर्स परेशान

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक बार फिर वैश्विक स्तर पर बड़ी तकनीकी खराबी आ गई। चार दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और यूएई समेत दुनियाभर के लाखों यूजर्स साइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट ‘डाउन डिटेक्टर’ के मुताबिक, भारतीय समयानुसार रात करीब 8 बजे यूजर्स ने समस्याओं की शिकायत करनी शुरू की। रात 8:50 बजे तक शिकायतों का आंकड़ा 4,500 को पार कर गया था। यूजर्स ने बताया कि वे न तो अपनी टाइमलाइन देख पा रहे थे और न ही कोई पोस्ट कर पा रहे थे।

चार दिन में दूसरी बड़ी तकनीकी खराबी

यह हाल के दिनों में X का दूसरा बड़ा आउटेज है। इससे पहले भी प्लेटफॉर्म पर तकनीकी समस्याएं आई थीं, जिससे यूजर्स को परेशानी हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्लेटफॉर्म की स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, इस ताजा वैश्विक आउटेज पर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पारदर्शिता बढ़ाने की घोषणा के बीच आउटेज

यह तकनीकी खराबी ऐसे समय में हुई है जब X के मालिक एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कई बड़े ऐलान किए थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि न्यूज फीड और विज्ञापन सिस्टम के एल्गोरिदम कोड को पब्लिक किया जाएगा। मस्क ने वादा किया था कि कोड को ओपन सोर्स बनाया जाएगा और नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा ताकि यूजर्स यह समझ सकें कि उन्हें पोस्ट क्यों रिकमेंड किए जाते हैं।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

पिछले साल भी X को कई बार आउटेज का सामना करना पड़ा था। इसी हफ्ते की शुरुआत में भी एक बड़ी खराबी आई थी, जिसे करीब 28 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया था। मस्क पहले यह भी दावा कर चुके हैं कि X को एक संगठित समूह द्वारा बड़े साइबर हमले का निशाना बनाया गया था। उन्होंने प्लेटफॉर्म में कई बड़े ऑपरेशनल सुधारों की बात भी कही थी, लेकिन बार-बार हो रहे आउटेज यूजर्स के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं।