MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मात्र 1 रूपए से कर सकते हैं सोने में निवेश, जानिए क्या है डिजिटल गोल्ड? कैसे करें इसमें इन्वेस्ट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्या अपने कभी सोने में निवेश करने का सोचा है? लेकिन इतनी कीमत के चलते कभी मन बदल लिया है। यदि ऐसा है तो हम आपको बता दें कि सोने में आप एक रूपए से भी निवेश कर सकते हैं। जानिए आप कैसे एक रूपए से सोने में निवेश कर सकते हैं।
मात्र 1 रूपए से कर सकते हैं सोने में निवेश, जानिए क्या है डिजिटल गोल्ड? कैसे करें इसमें इन्वेस्ट

यदि आप भी सोने की इतनी कीमत के चलते सोने में निवेश नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप महज एक रूपए से सोने में निवेश कर सकते हैं। दरअसल आज के समय में इतने कम पैसों में अगर सोने में निवेश करने की बात पर कई लोग यकीन नहीं कर पाते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा संभव है। डिजिटल गोल्ड में आप मात्र एक रूपए से भी निवेश कर सकते हैं। वहीं आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि यह सोना 24 कैरेट गोल्ड का होता है। हालांकि कुछ लोग डिजिटल गोल्ड के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते।

यदि आज के समय में आप ज्वेलरी शॉप में सोना खरीदने के लिए जाते हैं तो आप भाव सुनकर चौंक जाते होंगे। दरअसल देश में सोना 75000 हजार को पार कर चुका है। ऐसे में निवेश करने की सोचना बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है। लेकिन आप डिजिटल गोल्ड में मात्र एक रूपए से निवेश करके अच्छा रिटर्न ले सकते हैं।

जानिए क्या होता है डिजिटल गोल्ड?

दरअसल आपको बता दें कि जैसे आप ज्वेलरी शॉप पर जाकर सोना खरीदते हैं वैसे ही आप यहां डिजिटल सोना खरीद लेते हैं। इसीलिए इस गोल्ड को हम गोल्ड-बैक्ड डिजिटल असेट भी कहते हैं। इसका मतलब है कि कोई निवेशक द्वारा कीमत के अनुसार डिजिटल रूप में सोने में निवेश किया जाता हैं। हालांकि जो प्रक्रिया ज्वेलरी शॉप से सोना खरीदने के समय होती है इसमें वह ऑनलाइन हो जाती है। आसान भाषा में समझा जाए तो यदि आप 2 ग्राम सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके डिजिटल वालेट में आ जाएगा।

हम कैसे कर सकते हैं निवेश?

वहीं अब सवाल आता है कि हम इसमें निवेश कैसे कर सकते हैं? दरअसल आप इसमें निवेश गूगल-पे, फोन-पे और पेटीएम के माध्यम से भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आज डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म एमेजॉन पे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक और HDFC सिक्योरिटीज जैसे ई-वॉलेट्स का उपयोग भी डिजिटल सोना खरीदने में कर सकते हैं। गूगल पे जैसे प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड लॉन्च कर चुके हैं। ऐसे में आसान तरीकों से डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। बता दें कि, अगर आज आप एक ग्राम डिजिटल गोल्ड बेचते हैं तो आपको इसका मूल्य 7354.08 रुपये मिलेगा।