Thu, Jan 8, 2026

AISSEE City Intimation Slip: एनटीए ने जारी की सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम सिटी स्लिप, आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में भागने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
AISSEE City Intimation Slip: एनटीए ने जारी की सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम सिटी स्लिप, आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। इस एग्जाम के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध करवा दी गई है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी डाल लॉग इन करना होगा।

अगर आप भी उन उम्मीदवारों में से एक हैं, जो यह एग्जाम देने वाले हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाना होगा। यहां एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करते ही आपके सामने सिटी स्लिप लाइव /ओपन हो जाएगी। इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और प्रिंट आउट निकाला जा सकता है।

कब है एग्जाम?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 का आयोजन देश के 190 शहरों में मौजूद 464 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को ये परीक्षा रखी गई है।

AISSEE City Intimation Slip

कैसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

  • सिटी स्लिपडाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in या फिर sainikschoolsociety.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज़ में Advance City Intimation for AISSEE 2026 is Live की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी। आप इसे आसानी से डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल कर परीक्षा के शहर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

परेशानी होने पर क्या करें

आपको बता दें कि इस स्लिप के जरिए केवल परीक्षा के शहर की जानकारी हासिल की जा सकती है। यह इसलिए किया जाता है ताकि छात्र परीक्षा के पूर्व तैयारी कर सकें। इस स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता। प्रवेश पत्र जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अगर सिटी स्लिप डाउनलोड करने में या फिर जांच के दौरान किसी तरह की परेशानी होती है तो हेल्पलाइन नंबर जीरो 114075 9000 1169227700 पर किया जा सकता है। उम्मीदवार चाहे तो aissee@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।