Hindi News

ICSI CSEET Result 2026: जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी, icsi.edu पर डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Written by:Ankita Chourdia
Published:
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CSEET जनवरी 2026 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ICSI CSEET Result 2026: जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी, icsi.edu पर डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

कंपनी सेक्रेटरी (CS) बनने की तैयारी कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के जनवरी 2026 सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम 20 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे घोषित किया गया। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

रिजल्ट की घोषणा के साथ ही वेबसाइट पर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी सक्रिय कर दिया गया है। छात्र अपने क्रेडेंशियल्स, जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं। इस बार रिजल्ट के साथ विषयवार अंकों का विवरण भी जारी किया गया है, जिससे छात्रों को अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी।

घर बैठे ऑनलाइन हुई थी परीक्षा

ICSI ने CSEET जनवरी 2026 परीक्षा का आयोजन 10 और 12 जनवरी 2026 को किया था। यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन रिमोट-प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी, जिसके तहत छात्रों ने अपने घर से ही इसमें हिस्सा लिया था। संस्थान के अनुसार, परीक्षा का संचालन सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से किया गया।

केवल ऑनलाइन मिलेगी ई-मार्कशीट

संस्थान ने यह स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को मार्कशीट की कोई हार्ड कॉपी डाक द्वारा नहीं भेजी जाएगी। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद ई-रिजल्ट-कम-मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सभी उम्मीदवारों को इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।

स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं। होमपेज पर ‘STUDENT’ टैब पर क्लिक करके CSEET सेक्शन में जाएं। वहां ‘CSEET Examination Result – January 2026’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।