MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

फ्री में करें Tourism से जुड़े ये 6 स्पेशल कोर्स, IGNOU कर रहा ऑफर, ऑनलाइन उपलब्ध, समय भी बेहद कम, देखें लिस्ट  

Published:
इग्नू टूरिज़्म से जुड़े कई कोर्स ऑफर कर रहा है। जिन्हें कुछ सप्ताह में स्टूडेंट्स या प्रोफेशनल्स पूरा कर सकते हैं। स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 15 जुलाई से इनकी शुरुआत होगी। 
फ्री में करें Tourism से जुड़े ये 6 स्पेशल कोर्स, IGNOU कर रहा ऑफर, ऑनलाइन उपलब्ध, समय भी बेहद कम, देखें लिस्ट  

AI Generated Image

आज के दौर में पर्यटन एक बेहतरीन करियर के तौर पर उभर रहा है। कई उच्च शिक्षा संस्थान भी इससे संबंधित यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते हैं। जिसके जरिए स्टूडेंट टूरिज़्म में वैश्विक वैश्विक स्तर पर अपना करियर बना सकते हैं। यदि आपको भी टूरिज्म सेक्टर में रुचि है तो फ्री में कुछ कोर्स कर सकते हैं, जिसे इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) द्वारा फ्री में ऑफर किया जा रहा है। इसके लिए स्वयं पोर्टल swayam.gov.in या ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। किसी प्रकार की फीस नहीं लगती।

हालांकि सर्टिफिकेट के लिए फीस और परीक्षा का प्रावधान होता है। इन सभी पाठ्यक्रमों की शुरुआत 15 जुलाई से होगी। एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। इस लिस्ट में “टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोडक्ट्स, ऑपरेशंस एंड केस स्टडीज”, “फाउंडेशन कोर्स इन टूरिज्म”, “मैनेजमेंट् इन टूरिज्म”, “इंडियन कल्चर पर्सपेक्टिव फॉर टूरिज्म”, “इकोलॉजी एनवायरनमेंट एंड टूरिज्म” और “टूरिज्म मार्केटिंग” शामिल है।

टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोडक्ट्स, ऑपरेशंस एंड केस स्टडीज

यह एक यूजी लेवल का कोर कोर्स है, जो इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध होगा। इसे पूरा करने में 16 सप्ताह का समय लगेगा। इस कोर्स में टूरिज्म से संबंधित इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, एंथ्रोपोलॉजी मैनेजमेंट, मार्केटिंग, एग्रीकल्चर, भूगोल समेत विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।

मैनेजमेंट् इन टूरिज्म

मैनेजमेंट इन टूरिज्म भी स्टूडेंट के लिए एक बेहतर को साबित हो सकता है। यह इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध होगा। इसे पूरा करने में 16 सप्ताह का समय लगेगा। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य लर्नर को टूरिज्म इंडस्ट्री से संबंधित मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट और प्रिंसिपलों के बारे में जानकारी देना है।

फाउंडेशन कोर्स इन टूरिज्म

फाउंडेशन कोर्स इन टूरिज्म की अवधि भी 16 सप्ताह है। यह एक यूजी स्तर  प्रोग्राम है। इसे उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो भविष्य में पर्यटन के किसी भी ब्रांच में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं या फिर पर्यटन से संबंधित सेक्टर में काम कर रहे हैं।

इंडियन कल्चर पर्सपेक्टिव फॉर टूरिज्म

यह एक 8 क्रेडिट अंडर ग्रेजुएट लेवल कोर्स है। इसे 9 ब्लॉक में विभाजित है, जिसमें 31 यूनिट शामिल किए गए हैं। कुल  80 वीडियो स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। इस कोर्स के जरिए  पर्यटन क्षेत्र के दृष्टिकोण से भारतीय संस्कृति का एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान किया जाएगा यह उन शिक्षार्थियों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है जो भारतीय विरासत, संस्कृति, परंपरा, कला और वेशभूषा के बारे में जानना चाहते हैं।

इकोलॉजी एनवायरनमेंट एंड टूरिज्म

यह भी यूजी लेवल कोर्स है। इस पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा कि पर्यटन  के कारण पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है और इन्हें कैसे रोका या टाला जा सकता है। कोर्स की अवधि 16 सप्ताह है, यह अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध होगा।

टूरिज्म मार्केटिंग

टूरिज्म मार्केटिंग भी एक यूजी स्तर प्रोग्राम है। इसे पूरा करने में 16 सप्ताह का समय लगेगा। इंग्लिश मध्यम में यह स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध होगा। इस प्रोग्राम का उद्देश्य शिक्षार्थियों को सामान्य रूप से विपणन और विशेष रूप से पर्यटन विपणन की समझ प्रदान करना है।