MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

DU में एडमिशन पाने का आखिरी मौका, जानिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्या आप दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन लेना चाहते हैं? यदि ऐसा है तो हम आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन पाने का आखिरी मौका है।
DU में एडमिशन पाने का आखिरी मौका, जानिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सों में प्रवेश के लिए मॉप-अप राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल यह अवसर उन छात्रों के लिए आखिरी अवसर है जिन्हें अब तक किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल सका है। वहीं 27 सितंबर 2024 से इस राउंड की शुरुआत हो गई है, जिसमें उम्मीदवार खाली सीटों के लिए आवेदन कर पाएंगे। वहीं इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

दरअसल इस खबर में हम आपको मॉप-अप राउंड में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। वहीं साथ ही, इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप मॉप-अप राउंड के तहत कैसे प्रवेश पा सकते हैं।

वहीं आपको बता दें कि मॉप-अप राउंड एक अंतिम प्रवेश प्रक्रिया है। बता दें कि इस आयोजन का मकसद उन छात्रों को मौका देना है, जिन्हें पहले के राउंड में सीट नहीं मिल सकी थी। जानकारी के अनुसार इसमें सिर्फ खाली बची हुई सीटों के लिए ही आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा इस राउंड का मकसद सभी सीटों को भरना है और योग्य छात्रों को एक और मौका देना है, ताकि उम्मीदवार अपने चुने हुए पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकें।

जानिए कैसे कर सकते रजिस्ट्रेशन

दरअसल हम आपको जानकारी दे दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के मॉप-अप राउंड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले ugadmission.uod.ac.in/mopup पर जाकर ही नया पंजीकरण करना होगा। वहीं पंजीकरण के समय, उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी यानी नाम, जन्मतिथि और संपर्क विवरण के साथ 12वीं कक्षा के अंकों का विवरण देना होगा। वहीं इसके बाद, फोटो और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट को भी इस दौरान अपलोड करना होगा।

वहीं उम्मीदवार अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज का चयन भी इस दौरान कर सकते हैं। इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अंत में, आवेदन की एक प्रिंट डाउनलोड करना होगा।