MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

“ADM ने खाई मां कसम, तब जाकर खुला जाम” फूड पॉइजनिंग से 3 कर्मचारियों की मौत के बाद परिजनों ने लगाया था जाम

Reported by:Saurabh Shukla|Edited by:Ankita Chourdia
Published:
Last Updated:
खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में फूड पॉइजनिंग से तीन कर्मचारियों की मौत के बाद परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। करीब 6 घंटे चले हंगामे को शांत कराने के लिए एडीएम मिलिंद नागदेवे को भावुक अपील करनी पड़ी।
“ADM ने खाई मां कसम, तब जाकर खुला जाम” फूड पॉइजनिंग से 3 कर्मचारियों की मौत के बाद परिजनों ने लगाया था जाम

पर्यटन नगरी खजुराहो में मंगलवार को उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब एक रिसॉर्ट के तीन कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला फूड पॉइजनिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे करीब 6 घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

हैरत की बात यह रही कि जिस वक्त यह हंगामा चल रहा था, उस समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट बैठक के लिए खजुराहो में ही मौजूद थे। प्रशासन के लिए दोहरी चुनौती थी—एक तरफ वीआईपी मूवमेंट और दूसरी तरफ आक्रोशित भीड़।

गौतम रिसॉर्ट का है मामला

जानकारी के मुताबिक, खजुराहो स्थित गौतम होटल एंड रिसॉर्ट में बीते दिनों करीब एक दर्जन कर्मचारी बीमार पड़ गए थे। इन सभी को फूड पॉइजनिंग की शिकायत थी। शुरुआत में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें छतरपुर और फिर ग्वालियर रेफर किया गया था। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत की खबर आते ही परिजनों का सब्र टूट गया।

6 घंटे तक चला हंगामा, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

तीन मौतों की खबर फैलते ही खजुराहो में कोहराम मच गया। नाराज परिजनों ने शवों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चूंकि मुख्यमंत्री शहर में थे, इसलिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। सीएम के शहर से रवाना होने तक यह हंगामा लगातार जारी रहा।

ADM की भावुक अपील के बाद माने परिजन

प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार तीखी नोक-झोंक हुई। माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। आखिरकार, एडीएम (ADM) मिलिंद नागदेवे ने स्थिति को संभालने के लिए एक भावुक पहल की।

वीडियो में एडीएम नागदेवे ने अपनी मां की कसम खाते हुए परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम के इस भरोसे और भावुक अपील के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने जाम खोला। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

प्रशासनिक कार्रवाई का आश्वासन

घटना के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है। यह पता लगाया जा रहा है कि रिसॉर्ट में परोसे गए भोजन में क्या गड़बड़ी थी और इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारी बीमार कैसे पड़े। मृतकों के परिजनों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।