छतरपुर जिले में पतंगबाजी के मौसम से पहले ही पुलिस ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अब चाइनीज मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। बिजावर थाना क्षेत्र में हुई ताजा कार्रवाई इसी सख्ती का उदाहरण है, जहां एक सामान्य सी दिखने वाली किराना दुकान से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद की गई। यह मामला सिर्फ कानून तोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि आम लोगों, बच्चों, बाइक सवारों और बेजुबान पशु-पक्षियों की जान से जुड़ा है। यही वजह है कि छतरपुर पुलिस इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है।
छतरपुर में चाइनीज मांझा के खिलाफ पुलिस का अभियान
छतरपुर पुलिस बीते कुछ समय से चाइनीज मांझा के अवैध कारोबार पर नजर बनाए हुए थी। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर जिलेभर में पतंग उड़ाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अवैध मांझा विक्रय को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि चाइनीज मांझा का विक्रय और उपयोग दोनों ही कानूनन अपराध हैं। इसके बावजूद कुछ दुकानदार चोरी-छिपे इसे बेचने से बाज नहीं आ रहे थे। पुलिस को बिजावर कस्बे के पांडेय मोहल्ला स्थित एक किराना दुकान में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिकने की पुख्ता सूचना मिली थी।
बिजावर थाना क्षेत्र में किराना दुकान पर छापेमारी
सूचना मिलते ही थाना बिजावर पुलिस ने बिना देरी किए टीम का गठन किया और बताए गए स्थान पर दबिश दी। बाहर से सामान्य किराना दुकान लगने वाली इस दुकान की तलाशी लेने पर अंदर से 13 गिट्टा चाइनीज मांझा बरामद किया गया। यह मांझा बेहद धारदार और खतरनाक होता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें कांच और रासायनिक पदार्थ मिले होते हैं, जो इंसान की त्वचा को पल भर में काट सकते हैं। कई मामलों में यह गले में फंसकर जानलेवा साबित हुआ है।
कानूनी कार्रवाई और दर्ज किया गया अपराध
पुलिस ने मौके पर ही प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली और दुकानदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस पूरे मामले में विधिवत कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई, ताकि भविष्य में कोई भी आरोपी कानूनी खामियों का फायदा न उठा सके। इस कार्रवाई में एसडीओपी बिजावर अजय रिठौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीएसपी हर्ष राठौर, सहायक उप निरीक्षक के.एल. बेन, प्रधान आरक्षक जुगल सूत्रकार, राजेंद्र सिंह, आरक्षक अमित सिंह, प्रदीप सहित पूरी पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।
क्यों इतना खतरनाक है चाइनीज मांझा?
चाइनीज मांझा देखने में भले ही पतला धागा लगे, लेकिन इसका असर बेहद खतरनाक होता है। यह मांझा नायलॉन और कांच के बारीक कणों से बना होता है, जिससे यह बहुत तेज धार वाला बन जाता है। हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां बाइक सवारों की गर्दन कट गई, बच्चों के हाथ-पैर बुरी तरह जख्मी हो गए और पक्षियों की जान चली गई। कई बार यह मांझा बिजली के तारों में फंसकर हादसों की वजह भी बनता है।





