छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय गोवा दौरे पर हैं। जहां उन्होंने 09 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को कैनाकोना में आयोजित आदिवासी संस्कृति के महापर्व ‘आदि लोकोत्सव’ का उद्घाटन किया। गोवा में आयोजित इस भव्य आयोजन से आदिवासी कला, नृत्य और परंपराओं की अनुपम झलक पूरे देश को देखने को मिली। कार्यक्रम में गोवा के मंत्रियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस देश में आदिवासी समुदाय का गौरव और सम्मान बढ़ाया है। रानी दुर्गावती हमारे आदिवासी समुदाय की एक महान योद्धा थीं। आज, मध्य प्रदेश के जबलपुर में उन्हें समर्पित एक बड़ा म्यूजियम बनाया गया है। हमने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक डिजिटल म्यूजियम बनाया है। यह देश का पहला डिजिटल म्यूजियम होगा, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी 1 नवंबर 2026 को सिल्वर जुबली समारोह के दौरान करेंगे, जो हमारे राज्य का स्थापना दिवस भी है।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को लेकर गोवा सरकार को दी बधाई
सीएम साय ने कहा कि गोवा के मंत्री डॉ. रमेश तावड़कर, जिनके पास आर्ट्स, कल्चर, स्पोर्ट्स और ट्राइबल वेलफेयर विभाग की ज़िम्मेदारी है, के नेतृत्व में ‘आदि लोकोत्सव 2026’ का आयोजन किया गया है। यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से गोवा में लगातार किया जा रहा है। यह देशभर से आए लोगों की सहभागिता वाला एक बड़ा कार्यक्रम है, जो तीन दिनों तक चलेगा। इस भव्य आयोजन के लिए मैं गोवा सरकार को हार्दिक बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री साय ने की थी प्रमोद सावंत के साथ मुलाकात
बता दें कि यह कार्यक्रम आदिवासी समुदायों की लोक कला, संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प को समर्पित है, जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमें अपनी प्रस्तुति देंगी। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से उनके निवास पर औपचारिक मुलाकात की थी और दोनों राज्यों के बीच सहयोग के नए आयामों पर चर्चा की थी।
आदि लोकोत्सव पर्व https://t.co/HjfaUYVbu1
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 9, 2026





