MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जापान यात्रा में बस्तर के अविनाश तिवारी से निवेश पर विशेष चर्चा

Written by:Saurabh Singh
Published:
Last Updated:
छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री साय ने जोर देकर कहा कि तिवारी जैसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सहयोग और राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियां मिलकर छत्तीसगढ़ को औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जापान यात्रा में बस्तर के अविनाश तिवारी से निवेश पर विशेष चर्चा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी हालिया जापान यात्रा के दौरान टोक्यो में BOYES & MOORES INTERNATIONAL COMPANY के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और बस्तर के निवासी अविनाश तिवारी से मुलाकात की। इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश और उद्योग स्थापना की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई। सीएम साय ने राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों, मजबूत औद्योगिक आधारभूत ढांचे और निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। इस चर्चा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को औद्योगिक विकास के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करना था।

अविनाश तिवारी, जो बस्तर जिले के तोकापाल क्षेत्र के मूल निवासी हैं, अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर जापान की इस प्रतिष्ठित कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का पद हासिल किया है। नवोदय विद्यालय, बारसूर (दंतेवाड़ा) के पूर्व छात्र रहे तिवारी के पिता डॉ. सुरेश तिवारी एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उनकी इस उपलब्धि को बस्तर के लिए गर्व का विषय बताते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि तिवारी जैसे युवा राज्य के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि तिवारी की भागीदारी से छत्तीसगढ़ में उद्योग और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

छत्तीसगढ़ के विकास में अविनाश हो सकता है महत्वपूर्ण योगदान

मुख्यमंत्री साय ने अविनाश तिवारी के बस्तर से जापान तक के सफर को गर्व का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि बस्तर की धरती से निकलकर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने वाले युवा छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। तिवारी की सफलता को न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम बताया गया, बल्कि इसे छत्तीसगढ़ की प्रतिभा और संभावनाओं का भी उदाहरण माना गया। सीएम साय ने इस मुलाकात को राज्य के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

तिवारी जैसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सहयोग

यह मुलाकात छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री साय ने जोर देकर कहा कि तिवारी जैसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सहयोग और राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियां मिलकर छत्तीसगढ़ को औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगी। इस चर्चा से न केवल बस्तर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में रोजगार और आर्थिक विकास की नई संभावनाएं खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।