छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।अगले 5 दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है, साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक- दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।कई इलाकों में तेज अंधड़ के साथ बिजली गिर सकती है।
आज बुधवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, सक्ती में भारी बारिश की संभावना है। रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने तथा एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है।
इस हफ्ते जारी रहेगा बारिश का दौर
25 और 26 जून को पूरे प्रदेश में व्यापक वर्षा होने की संभावना है।खासकर बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा संभाग में भारी बारिश हो सकती है। सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरबा में अगले 5 दिनों तक भारी तो रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मानसून के साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय
- दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से लेकर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बने चक्रवाती परिसंचरण से लेकर उत्तर-पूर्व एमपी, झारखंड और उत्तरी ओडिशा तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक एक द्रोणिका बनी हुई है।
- दक्षिण झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
- पूर्वोत्तर अरब सागर से दक्षिण झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तक एक द्रोणिका बनी हुई है।
- इसके असर से अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने तथा मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
जानें छत्तीसगढ़ में अबतक कहां कितनी हुई वर्षा
- छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 75.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक जशपुर जिले में सर्वाधिक 217.1 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 22.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
- राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 79.8 मि.मी., सूरजपुर में 99.1 मि.मी., बलरामपुर में 216.7 मि.मी., कोरिया में 136.1 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 66.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
- रायपुर जिले में 43.5 मि.मी. बलौदाबाजार में 64.7 मि.मी., गरियाबंद में 68.7 मि.मी., महासमुंद में 61.1 मि.मी. और धमतरी में 37.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
- बिलासपुर में 40.5 मि.मी., मुंगेली में 34.6 मि.मी., रायगढ़ में 119.6 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 56.7 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 64.6 मि.मी., सक्ती में 49.8 मि.मी. कोरबा में 72.2 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 76.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।
- दुर्ग जिले में 43.5 मि.मी., कबीरधाम में 48.5 मि.मी., राजनांदगांव में 27.4 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 47.3 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 48.7 मि.मी., बालोद में 49.1 मि.मी. और बस्तर जिले में 95.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।
- कोंडागांव में 67.4 मि.मी., कांकेर में 64.4 मि.मी., नारायणपुर में 44.1 मि.मी., दंतेवाड़ा में 129.8 मि.मी., सुकमा में 45.1 मि.मी. और बीजापुर में 144.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
CG Weather Forecast






