Hindi News

उज्ज्वला महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, महिलाओं को वितरित किए फ्री गैस कनेक्शन, अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
उज्ज्वला महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, महिलाओं को वितरित किए फ्री गैस कनेक्शन, अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। देश के करोड़ों परिवारों को इस योजना को लाभ मिला है। इस बीच, गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की 2 हजार महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किए हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की।

मुख्यमंत्री साय उज्ज्वला महोत्सव में शामिल हुए, जहां 2 हजार से अधिक महिलाओं को घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। कार्यक्रम में मुद्रा लोन योजना के तहत चेक भी वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि मैं आज जशपुर, बगीचा में आयोजित उज्ज्वला महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और प्रदेश की 2000 से अधिक माताओं, बहनों एवं बेटियों को धुआँ-मुक्त रसोई के संकल्प के साथ घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।

सीएम ने बताया कि इस अवसर पर ₹110 करोड़ से अधिक की लागत से 46 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जनता को समर्पित किया। डबल इंजन सरकार में उज्ज्वला योजना के माध्यम से नारी शक्ति का जीवन अधिक सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल हो रहा है। सुशासन सरकार प्रदेश के हर अंचल के समग्र, संतुलित और सतत विकास के लिए निरंतर कार्यरत है, ताकि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक हर योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके।

अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री साय ने अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत की। उन्होंने विकासखंड बगीचा में नगर पंचायत के निर्माण कार्यों अवलोकन किया और गौरव पथ भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने बगीचा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री साय ने उज्ज्वला महोत्सव में शिरकत की।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने बुनियादी ढांचा, खेल, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़े 46 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और अवलोकन किया। इन कार्यों की कुल लागत 110 करोड़ 47 लाख रुपए है। इसके अलावा ने बगीचा में 2 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से बन रहे आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का अवलोकन किया।