MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

छिंदवाड़ा बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगाया करोड़ों के घोटाले का आरोप

Published:
Last Updated:
छिंदवाड़ा बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगाया करोड़ों के घोटाले का आरोप

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व कांग्रेस सरकार पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है और कलेक्टर के पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है। बीजेपी का आरोप है कि सिंचाई योजना में मैक्स मोंटाना को 500 करोड़ रुपए का भुगतान कमलनाथ सरकार के गिरने के पहले 25 दिनों में किया गया। कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा गया है कि इस कंपनी की जांच अरबों रुपए के ई-टेंडर घोटाले में कमलनाथ सरकार ही करवा रही थी।

अब इस अनियमितता की शिकायत जिला भाजपा अध्यक्ष बंटी साहू ने कलेक्टर औव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है। हालांकि है कि भाजपा के प्रदेश मुख्यालय और मीडिया सेंटर ने अभी तक न तो बंटी साहू को समर्थन दिया गया है न ही जांच के समर्थन में बयान दिया गया है।