Sun, Dec 28, 2025

वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, देश में अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लगाए गए डोज़

Written by:Harpreet Kaur
Published:
वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, देश में अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लगाए गए डोज़

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) अभियान के तहत अब तक वैक्सीन (Vaccine) के 25 करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाए जा चुके हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा दी गई है।

यह भी पढ़ें…Driving Licence: अब बिना RTO टेस्ट के बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानें क्या है नए नियम

ताजा आंकड़ों के मुताबिक 45 से 59 उम्र के लोगों और 60 साल की आयु से अधिक उम्र के 13 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। दूसरे डोज में 3 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है। इसके अलावा एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और एक करोड़ से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्करों को अब तक पहला डोज दिया जा चुका है।

71 दिन बाद सबसे कम मामले
भारत में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) केसों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि 71 दिनों बाद कोरोना (corona) के नए मामले सबसे कम पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 80,834 नए केस सामने आए हैं। वहीं 3303 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार पिछले 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार लोगों ने कोरना को मात दी है। वहीं 19 लाख लोगों की सैंपलिंग ली गई है।

यह भी पढ़ें…1 जुलाई से इस Bank के बदल जाएंगे नियम, जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम