MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

संकट के समय जरूरतमंदों की मदद में जुटे नरोत्तम, खुद तली पूड़ियां

Published:
संकट के समय जरूरतमंदों की मदद में जुटे नरोत्तम, खुद तली पूड़ियां

दतिया| सत्येन्द्र रावत| जहां एक और पूरा देश कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है वही गरीब मजदूर असहाय लोगों को पेट भरने के लाले पड़े हुए हैं और जहां समाज सेवा का दम भरने वाले लोग अपने घरों की चारदीवारी में कैद होकर रह गए हैं | ऐसे लोग केवल मीडिया में आने और फोटो खिंचवाने के लिए ही बाहर निकलते हैं लेकिन इस बीच अपने कार्यकर्ताओं और दतिया विधानसभा के मतदाताओं के बीच जब पूरे देश में महामारी फैली हुई है तब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा गरीबों को भोजन व्यवस्था करवाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं संग दतिया पहुंचे तो उन्होंने खुद अपने हाथों से कड़ाई मैं पूडी तली और पैकेट बनवा कर गरीबों को बटवाने गलियों और मोहल्लों में पहुंच गए..।

नरोत्तम भोपाल तो चले जाते हे लेकिन उनका मन दतिया में ही रहता हे | कोई भी जरूरत मंद संकट की इस घडी में भूखा ना सो जाऐ इसलिए वह अनेको प्रकार से जरूरतोंमंदो की सेवा करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हे ।