MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अज्ञात बदमाशों ने की पुलिसकर्मियों पर फायरिंग , गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Published:
Last Updated:
अज्ञात बदमाशों ने की पुलिसकर्मियों पर फायरिंग , गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

धार ।राजेश डाबी ।

जिले के सरदारपुर थाने के रिंगनोद चौकी अंतर्गत टांडा घाट में देर रात्रि करीब 12:15 बजे अज्ञात बदमाशों ने गश्त कर रहे 34 वी बटालियन के 2 पुलिस जवानों को गोली मार दी है , जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सरदारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है ।

पूरा घटनाक्रम राजगढ़ कुक्षी मार्ग पर स्थित टांडा घाट का है जहां एक वाहन सवार को लूटने के प्रयास से अज्ञात बदमाशों ने घाट में पत्थर जमाए थे , जिसके चलते वाहन सवार जैसे तैसे अपना वाहन बचाकर घाट में मौजूद पुलिस चौकी पर पहुंचा जहां रिंगनोद चौकी के दो जवान सोहन मेडा और ईश्वर सिंह पवार को घटना बताई जिसके बाद दोनों 34 वी बटालियन के जवान वाहन से मौके पर पहुंचे ।

इतने में बदमाशों ने जवानों के ऊपर फायरिंग कर दी एवं गोली वाहन को चीरते हुए जवानों के पैर में लगी जिसके बाद तुरंत वहां से जवानों ने अपने साथियों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी व क्षेत्र में गश्त कर रहे दूसरे जवान मौके पर पहुंचे इस दौरान बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे , वही मौके पर पहुंचे जवान तुरंत ही अपने घायल साथियों को सरदारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे ओर उनका उपचार शुरू करवाया , वहीं घटना की सूचना के बाद कुक्षी एसडीओपी टांडा थाना प्रभारी रिंगनोद चौकी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है ओर बदमाशों की तलाश की जा रही है , पूरा घटनाक्रम राजगढ़ कुक्षी मार्ग पर टांडा घाट का है जहां अज्ञात बदमाशों ने पुलिस जवानों पर फायर कर दिया था जिसमें 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए , जिनका उपचार सरदारपुर में जारी है।