MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

गरीब परिवारों की मदद के लिए किन्नर समाज ने बढ़ाए हाथ

Published:
गरीब परिवारों की मदद के लिए किन्नर समाज ने बढ़ाए हाथ

डिंडौरी। प्रकाश मिश्रा। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है इसी वैश्विक महामारी से बचाओ की जंग में हर कोई आगे बढ़कर आर्थिक रूप से देश का सहयोग कर रहा है ऐसे में ही समाज के एक हाशिए पर पड़े किन्नर समाज ने आपदा की इस घड़ी में गरीब परिवारों की मदद के लिए अपने भंडार खोल दिए हैं ।

पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के चलते लॉक डाउन के कारण रोजाना मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करने वाले मजदूर गरीब और बेसहारा लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे समय में समाज के हाशिए पर गिने जाने वाला किन्नर समाज ऐसे परिवारों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। जिला मुख्यालय में रहने वाले किन्नर समाज के लोगों ने इस भयावह त्रासदी के समय गरीब परिवारों की मदद करते हुए अनाज फल और वस्त्र बांटकर मुसीबत की इस घड़ी में उनका हौसला बढ़ाया है।

बता दें कि जिला मुख्यालय में किन्नर गुरु नाज़नीन बाजी के सानिध्य में किन्नर समाज निवास करता है। नाजनीन बाजी ने अपने सहयोगियों के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों को अनाज फल वस्त्र बांटकर मदद पहुंचाई है। नाज़नीन बाजी की माने तो अभी तक वे लगभग 1200 लोगों को मदद के पैकेट पहुंचा चुकी है। किन्नर गुरु ने कहा कि उन्हें बहुत दुख है कि आज भी समाज में गरीब और बेसहारा लोग हैं उन्होंने कहा कि उनकी छोटी-छोटी मदद कर उन्हें अत्यंत खुशी महसूस हो रही है।