MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

वीकेंड बन जाएगा खास! 19 दिसंबर को OTT पर रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में और सीरीज

Written by:Bhawna Choubey
Published:
19 दिसंबर का वीकेंड OTT दर्शकों के लिए खास होने वाला है। क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस, एक्शन, रोमांस और साइंस फिक्शन से भरपूर नई फिल्में और वेब सीरीज नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही हैं, जो सर्दी के मौसम में एंटरटेनमेंट का पूरा डोज देंगी।
वीकेंड बन जाएगा खास! 19 दिसंबर को OTT पर रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में और सीरीज

सर्दी के मौसम में जब बाहर निकलने का मन कम और रजाई में बैठकर कुछ नया देखने का मन ज्यादा करता है, तब OTT प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सहारा बन जाते हैं। आने वाला वीकेंड खास तौर पर मूवी और वेब सीरीज लवर्स के लिए बेहद रोमांचक रहने वाला है। शुक्रवार, 19 दिसंबर को कई अच्छी फिल्में और सीरीज एक साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।

इस बार OTT रिलीज लिस्ट में हर तरह का कंटेंट शामिल है। क्राइम थ्रिलर पसंद करने वालों से लेकर रोमांटिक कॉमेडी और साइंस फिक्शन के फैंस तक, हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है। यही वजह है कि यह वीकेंड एंटरटेनमेंट के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है।

OTT रिलीज इस हफ्ते क्यों है खास?

OTT प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कंटेंट आता है, लेकिन 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज इसलिए खास हैं क्योंकि इनमें बड़े सितारे, दमदार कहानियां और इंटरनेशनल कंटेंट का जबरदस्त मेल देखने को मिल रहा है। नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म इस शुक्रवार अपने दर्शकों को थ्रिल, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर अनुभव देने वाले हैं। यह वीकेंड उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो थिएटर नहीं जा पा रहे, लेकिन घर बैठे नई और क्वालिटी कंटेंट देखना चाहते हैं।

‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’

क्राइम थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ इस वीकेंड की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपने गंभीर और इंटेंस अंदाज में नजर आने वाले हैं। उनके साथ राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। कहानी कानपुर के एक अमीर बंसल परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक हवेली में बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। इस केस की जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर जटिल यादव को सौंपी जाती है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, परिवार के कई छुपे हुए राज सामने आते हैं। सस्पेंस, सामाजिक ताने-बाने और मानसिक खेल इस फिल्म को और भी दिलचस्प बनाते हैं।

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4’

रोमांटिक कॉमेडी और रिलेशनशिप ड्रामा पसंद करने वालों के लिए ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ का चौथा और आखिरी सीजन इस वीकेंड खास आकर्षण है। यह सीरीज पहले ही अपने बोल्ड कंटेंट, दोस्ती और मॉडर्न लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में रही है। सीजन 4 में सिद्धि, दामिनी, अंजना और उमंग की कहानी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचती है। करियर, प्यार, रिश्ते और खुद की पहचान के बीच जूझती इन चार महिलाओं की जर्नी इस बार और ज्यादा इमोशनल और रियल नजर आने वाली है।

‘मिसेज देशपांडे’

जियो हॉटस्टार पर 19 दिसंबर को रिलीज हो रही ‘मिसेज देशपांडे’ इस हफ्ते की सबसे चर्चित क्राइम थ्रिलर सीरीज में से एक है। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है माधुरी दीक्षित का किरदार, जिसमें वह एक सीरियल किलर के रूप में नजर आएंगी। यह सीरीज फ्रेंच शो ‘ला मांटे’ से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसकी कहानी को भारतीय संदर्भ में ढाला गया है। एक महिला, जो बाहर से सामान्य दिखती है, लेकिन उसके भीतर एक खौफनाक सच छुपा है, यही इस सीरीज की आत्मा है।

‘द ग्रेट फ्लड’

इंटरनेशनल कंटेंट के शौकीनों के लिए नेटफ्लिक्स 19 दिसंबर को साउथ कोरिया की साइंस फिक्शन डिजास्टर फिल्म ‘द ग्रेट फ्लड’ लेकर आ रहा है। इस फिल्म में किम दा-मी, पार्क है-सू और क्वोन यून-सॉन्ग जैसे मशहूर कलाकार नजर आएंगे। कहानी एक AI रिसर्चर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पास इंसानियत के भविष्य से जुड़ा एक बेहद अहम और खतरनाक रहस्य है। प्राकृतिक आपदा, टेक्नोलॉजी और इंसानी भावनाओं का यह मेल फिल्म को खास बनाता है।