CG Vyapam Exam Amin Answer Key 2025 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा अमीन भर्ती परीक्षा 2025 (WRDA 25) की मॉडल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं ।यदि किसी प्रश्न के उत्तर में ऑब्जेक्शन है तो उम्मीदवार 24 दिसंबर तक आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
आपत्ति दर्ज कराते समय इन बातों का रखें ध्यान
- उम्मीदवार व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न रू. 50/- दावा आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान किये दावा आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी।
- पोर्टल पर दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी।
- दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल दावा-आपत्ति पोर्टल में दिया गया है। कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें।
- दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।
- नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात् पोर्टल पर दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा।
- प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा। दावा-आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
7 दिसंबर को हुई थी परीक्षा, 50 पदों पर होना है भर्ती
व्यापम ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 07 दिसम्बर 2025 को 16 जिलों में किया था। इसमें 33 जिलों के लगभग 2 लाख 30 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।इस भर्ती के माध्यम से अमीन के कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 5 को ध्यान में रखते हुए 22400-71200 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।
CG Vyapam Amin : ऐसे चेक करें Answer Key
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
- विंडो ओपन होने के बाद होमपेज पर उपलब्ध मॉडल आंसर टैब पर क्लिक करें।
- अब दूसरे टैब में अमीन परीक्षा मॉडल आंसर लिंक पर क्लिक करें।
- आंसर की PDF ओपन होने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऑब्जेक्शन के लिए दूसरे टैब पर जाकर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।





