Mon, Dec 29, 2025

एक बार अपने बच्चों को जरूर दिखाएं ये 4 फिल्में, बदल सकती है उनकी जिंदगी! जानिए नाम

Written by:Ronak Namdev
Published:
अगर आप अपने बच्चे और फैमिली के साथ फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं लेकिन आपके दिमाग में ऐसी कोई फिल्म नहीं आ रही है जो बच्चों के साथ देखी जा सके, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको चार ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपने बच्चों और परिवार के साथ देख सकते हैं।
एक बार अपने बच्चों को जरूर दिखाएं ये 4 फिल्में, बदल सकती है उनकी जिंदगी! जानिए नाम

दरअसल, आज के समय में ऐसे कई कंटेंट मौजूद हैं जो फैमिली और बच्चों के साथ नहीं देखे जा सकते। जब भी हम टीवी ऑन करते हैं, तो ऐसे कंटेंट की भरमार देखने को मिलती है जो परिवार के साथ देखने योग्य नहीं होते। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर परिवार और बच्चों के लिए कौन-से कंटेंट अच्छे हैं जिन्हें देखा जाना चाहिए। बता दें कि बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में हैं जो बच्चों के लिए बेहद शानदार हैं, जिन्हें 8 साल के बच्चे भी देख सकते हैं और परिवार के साथ देखने में बेहद मज़ा भी आएगा।

तारे ज़मीन पर

अगर आपने अब तक तारे ज़मीन पर नहीं देखी है तो आपको सबसे पहले अपने बच्चों के साथ यह फिल्म देखनी चाहिए। दरअसल, तारे ज़मीन पर एक 8 साल के बच्चे पर बनी हुई फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार से एक बच्चा पढ़ने-लिखने में बेहद परेशानी फेस करता है, लेकिन पढ़ाई-लिखाई के अलावा उसे पेंटिंग का बेहद शौक होता है और वह पेंटिंग में माहिर होता है। इस फिल्म में आमिर खान ने बेहद ही शानदार रोल निभाया है। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो आपको इसे ज़रूर देखना चाहिए।

बच्चों के साथ चिल्लर पार्टी भी देख सकते हैं

इसके अलावा आप अपने परिवार और बच्चों के साथ चिल्लर पार्टी भी देख सकते हैं। यह बॉलीवुड की अब तक की बच्चों पर बनी बेहद शानदार फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक सोसाइटी के बच्चों का ग्रुप कैसे मिलकर अपने एक दोस्त के डॉगी को बचाने के लिए पूरी सोसाइटी से लड़ाई करता है। इस फिल्म में जानवरों के प्रति सद्भावना और आपसी प्रेम दिखाया गया है। बच्चों में एकता का संदेश दिया गया है। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो आपको अपने बच्चों को यह फिल्म ज़रूर दिखानी चाहिए।

तीसरी फिल्म स्टेनली का डब्बा

वहीं, इस लिस्ट में तीसरी फिल्म स्टेनली का डब्बा है। यह फिल्म अब तक की बच्चों पर बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक हो सकती है। दरअसल, यह फिल्म स्कूली बच्चों की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि स्कूल के बच्चे एक ऐसे बच्चे की मदद करते हैं जो दोपहर का भोजन नहीं लाता। जब यह बात शिक्षक को पता चलती है, जो कि हमेशा बच्चों का ही खाना खाता है, और वह स्टेनली के डब्बे में खाना नहीं देखता तो उसे चेतावनी देता है कि वह स्कूल में खाना लेकर आए। यह फिल्म एक शानदार कहानी है जिसे आपके बच्चे बेहद पसंद करेंगे और उनके लिए यह फिल्म प्रेरणादायक हो सकती है।

आई एम कलाम

चौथी फिल्म जो आपको अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए वह है आई एम कलाम। यह फिल्म एक इंटेलिजेंट बच्चे की कहानी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक गरीब बच्चा किस प्रकार गरीबी की दीवार को तोड़कर अपने सपने देखता है। यह फिल्म भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से प्रेरित है। यह बच्चा अब्दुल कलाम से इतना प्रभावित होता है कि वह अपना नाम ‘कलाम’ रखने का फैसला कर लेता है और उनकी तरह ही दूरदर्शी सपने देखने लगता है। आपके बच्चों के लिए यह फिल्म बेहद ही प्रेरणादायक हो सकती है।