Fri, Jan 2, 2026

2026 में धूम मचाने को तैयार Akshay Kumar, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने फेमस डायरेक्टर अनीस बज्मी से हाथ मिलाया है। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन के होने की खबर है।
2026 में धूम मचाने को तैयार Akshay Kumar, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फैंस के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं। जब भी उनकी कोई फिल्म आती है वह बड़े पर्दे पर छा जाती है। साल 2025 ने अक्षय को फिल्मों के मामले में मिला-जुला परिणाम दिया है। अब लग रहा है कि 2026 के लिए एक्टर ने धमाकेदार वापसी करने का मन बना लिया है।

वैसे तो अक्षय के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है लेकिन उनके पास एक ऐसी फिल्म है जिसके हिट होने की गारंटी अभी से कही जा रही है। एक्टर की ये फिल्म उस जॉनर की है जिसमें दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं। चलिए हम आपको इन फिल्मों के बारे में बता देते हैं।

इस फिल्म की तैयारी में अक्षय

अक्षय कुमार नए साल पर अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी से इसकी शूटिंग स्टार्ट हो जाएगी। जिसमें उनके साथ विद्या बालन को देखा जाने वाला है। यह दोनों कलाकार पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। इन्हें भूल भुलैया में शानदार जोड़ी के तौर पर देखा गया था। अब ऐसे में फैंस एक्साइटेड हैं कि आखिरकार ये दोनों क्या लेकर आ रहे हैं।

इस डायरेक्टर के साथ करेंगे काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार अनीस बज्मी के साथ काम करने जा रहे हैं। इसके पहले भी यह दोनों एक साथ काम कर चुके हैं। डायरेक्टर की इच्छा है कि अक्षय और विद्या की कॉमिक टाइमिंग पर्दे पर अच्छी तरह से उतारी जा सके। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अक्षय का कॉमिक टाइमिंग बहुत कमाल का है और विद्या का भी यह रूप कई बार देखने को मिल चुका है। अब यह दोनों कैसी कॉमेडी लेकर आते हैं यह देखने वाली बात होगी।