साल 2023 में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल (Animal) की जमकर चर्चा हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कहानी से धमाल मचा दिया था। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी से लेकर सभी कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। कुछ लोगों को यह कहानी बहुत पसंद आई तो कुछ इसके आलोचना करते हुए भी दिखाई दिए। कोई इसके एक्शन को पसंद कर रहा था तो कोई इसे टॉक्सिक बता रहा था।
फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया के बावजूद भी यह बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा लहराने में कामयाब हुई। पहले सीजन की रिलीज के बाद ही इसके दूसरे हिस्से को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट शुरू हो गया था। फिल्म के आखिर में अगले पार्ट की झलक भी दिखा दी रही थी जिसे देखकर लोग बहुत खुश नजर आए थे। आप एक बार फिर एनिमल चर्चा में आ गई है क्योंकि एक निर्माता ने फिल्म की स्टोरी अक्षय कुमार की फिल्म से लिए जाने का दावा किया है।
अक्षय की फिल्म की स्टोरी है Animal
बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता सुनील दर्शन ने इस बात का दावा किया है की फिल्म एनिमल की जो स्टोरी है वह साल 1999 में अक्षय कुमार की फिल्म जानवर की कॉपी है। बॉलीवुड बबल के साथ हुई बातचीत में उन्होंने अपनी फिल्म ‘जानवर’ और संदीप की फिल्म ‘एनिमल’ में दिखाई गई कई चीजों में समानता की बात कही है। हालांकि, उन्होंने औपचारिक रूप से कोई दावा नहीं किया है, बस वह दोनों के सिमिलर होने की बात करते नजर आए।
सुनील का कहना कई ने नकल की
सुनील ने अपनी पिछली फिल्मों के रीमेक के बारे में भी चर्चा की। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह अपनी पुरानी फिल्मों का दूसरा हिस्सा लेकर आएंगे इस पर उन्होंने कहा कि “मैं कैसे बनाऊं? मेरी फिल्मों की नकल इतने लोग कर चुके हैं। एक है जानवर जिसका अंग्रेजी क्या होता है? उसकी कहानी कैसी है, आपने एनिमल देखी होगी पता ही होगा कि कौन सी कहानी है।
नहीं किया दावा
एनिमल के साथ अपनी फिल्म की तुलना करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों के बीच समानता इतनी ज्यादा थी कि संयोग नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा है कि मैं दावा नहीं करता क्योंकि निर्देशक ने फिल्म के साथ जो ट्रीटमेंट किया है, वह बहुत ही अलग और अनोखा था। उन्होंने बहुत अच्छे से फिल्म को ट्रीट किया। लेकिन अगर वह सच्चाई स्वीकार कर लेते तो बेहतर होता। इस तरह से दर्शन ने सीधे तौर पर कंटेंट चोरी करने का आरोप नहीं लगाया लेकिन इस बात की निराशा जताई कि ओरिजिनल कंटेंट को सराहा नहीं गया।





