MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ जानकर आप के भी उड़ जाएंगे होश! जानें कार कलेक्शन और लाइफस्टाइल

Written by:Ronak Namdev
Published:
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी अपनी पहचान बनाई। शादी के बाद भले ही उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया हो, लेकिन उनकी कमाई और ब्रांड वैल्यू आज भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। जानिए अनुष्का की कुल संपत्ति, कार कलेक्शन और बिजनेस से जुड़ी पूरी डिटेल।
अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ जानकर आप के भी उड़ जाएंगे होश! जानें कार कलेक्शन और लाइफस्टाइल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भारत के सबसे चर्चित और पावरफुल कपल्स में से एक हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग सिर्फ क्रिकेट और फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त है। विराट जहां दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं, वहीं अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ भी लोगों को हैरान कर देती है। शादी के बाद भले ही अनुष्का ने एक्टिंग से दूरी बना ली हो, लेकिन उनके इनकम के सोर्स आज भी काफी मजबूत हैं।

बता दें कि फिल्में, विज्ञापन और बिजनेस मिलाकर अनुष्का शर्मा की कुल नेटवर्थ करीब ₹255 करोड़ है। वह एक फिल्म के लिए करीब 10 से 15 करोड़ रुपए और एक विज्ञापन के लिए करीब ₹3 करोड़ तक चार्ज करती हैं।

अनुष्का की करियर की शुरुआत

अनुष्का ने साल 2008 में फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर बैंड बाजा बारात, सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल और परी जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। वह एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz वेब सीरीज और फिल्में बनाता है, जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होता है। इसके अलावा अनुष्का का एक खुद का फैशन ब्रांड भी है, जो यंग ऑडियंस को टारगेट करता है। ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स से उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है।

अनुष्का शर्मा का कार कलेक्शन और लाइफस्टाइल

बॉलीवुड की इस पावरफुल एक्ट्रेस की लग्जरी लाइफस्टाइल भी चर्चा में रहती है। अनुष्का के पास रेंज रोवर वोग, ऑडी Q8, बीएमडब्ल्यू 7 और रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी जैसी लग्जरी कारें हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹10 करोड़ से ज्यादा है। अनुष्का और विराट के पास मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। इसके अलावा दोनों के पास कई शहरों में इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टीज हैं। हालांकि, वो मीडिया और लाइमलाइट से थोड़ी दूरी बनाए रखती हैं, लेकिन उनकी क्लासी लाइफस्टाइल और कमाई उन्हें टॉप ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस में शामिल करती है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ में कितना अंतर ?

वहीं अब बात करें तुलना की तो विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब ₹1050 करोड़ है। विराट एक एड के लिए 7.5 से 10 करोड़ तक की फीस लेते हैं और IPL के टॉप ब्रांड में उनका नाम सबसे ऊपर है। जबकि अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ ₹255 करोड़ है, जो विराट से कम जरूर है, लेकिन अपने उन्होंने अपने दम पर इतनी बड़ी संपत्ति बनाई है।