यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी पायल प्रेग्नेंट हैं। वो अपने चौथे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। अब हाल ही में उनके कुछ डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
जो वीडियो शेयर किए गए हैं उसमें पायल का बेबी बंप से साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इसी के साथ अलग-अलग इमोजी के स्टिकर्स भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह हरियाणवी गाना पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
पायल ने लगाए ठुमके
पायल ने इंस्टाग्राम के जरिए डांस वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह अरमान के साथ डांस कर रही है और कुछ में उनके साथ बच्चे नजर आ रहे हैं। हर वीडियो में उनके पेट पर अलग-अलग इमोजी नजर आ रही है। हालांकि, यह देखकर यूजर्स नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
पायल का डांस देख भड़के यूजर्स
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पर लोगों के रिएक्शंस आना शुरू हो गए। एक यूजर ने कहा तुम पागल तो नहीं हो गई हो एक गाने पर एक ही स्टेप्स के साथ बार-बार रील डाल रही हो। एक ने कहा हमेशा एक ही गाने पर रील यह कौन सा लॉजिक है। देखिए जाने कहां यह पागल हो गई है क्या। एक यूजर का कहना था लगता है पूरी दुनिया में एक ही प्रेगनेंट लेडी है। कुछ यूजर्स कृतिका को उनसे ज्यादा अच्छा बोलते दिखाई दिए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अरमान ने की है दो शादियां
बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की है। 2011 में उन्होंने पायल मालिक से शादी की थी। दोनों का बेटा चिरायु है। इसके बाद IVF से अयान और तूबा हुए। अरमान और पायल ने पहली मुलाकात के सात दिन बाद भागकर शादी कर ली थी। वहीं बेटे चिरायु के बर्थडे में कृतिका से उनकी मुलाकात हुई। पायल को तलाक दिए बिना दोनों ने शादी कर ली। शुरुआती अनबन के बाद इन्होंने परिवार की तरह रहने का फैसला लिया। जब पायल के जुड़वा बच्चे हुए थे तब कृतिका ने बेटे जैद को जन्म दिया था।
View this post on Instagram





