Hindi News

चिरंजीवी की नई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 8 दिन में कमाए ₹165 करोड़, ‘वाल्टेयर वीरैया’ का रिकॉर्ड भी तोड़ा

Written by:Ankita Chourdia
Published:
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'मना शंकरा वारा प्रसाद गारू' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने महज 8 दिनों में 165 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और चिरंजीवी की पिछली बड़ी हिट 'वाल्टेयर वीरैया' को भी पीछे छोड़ दिया है।
चिरंजीवी की नई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 8 दिन में कमाए ₹165 करोड़, ‘वाल्टेयर वीरैया’ का रिकॉर्ड भी तोड़ा

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी की नई फिल्म ‘मना शंकरा वारा प्रसाद गारू’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब 200 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है। फिल्म ने महज 8 दिनों में 165 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

अनिल रविपुडी के निर्देशन में बनी यह फैमिली एंटरटेनर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दर्शकों पर चिरंजीवी का जादू बरकरार है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी।

आठवें दिन कमाई घटी, फिर भी कलेक्शन दमदार

बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद, रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को लगभग 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह पहली बार है जब फिल्म की एक दिन की कमाई सिंगल डिजिट में आई है।

इसके बावजूद फिल्म का कुल कलेक्शन बेहद मजबूत बना हुआ है। 8 दिनों की कुल कमाई अब 165.90 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म ने पहले दिन 32.25 करोड़, दूसरे दिन 18.75 करोड़ और तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपये कमाए थे।

चिरंजीवी ने तोड़ा अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड

इस फिल्म ने कमाई के मामले में चिरंजीवी की पिछली कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ‘मना शंकरा वारा प्रसाद गारू’ ने चिरंजीवी की पिछली फिल्म ‘वाल्टेयर वीरैया’ के लाइफटाइम कलेक्शन (161.06 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा इसने ‘भोला शंकर’ (30.63 करोड़), ‘आचार्य’ (56.14 करोड़) और ‘गॉडफादर’ (74.03 करोड़) जैसी फिल्मों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

यह फिल्म एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी शंकरा वर प्रसाद की कहानी है, जो अपने बिछड़े हुए परिवार से दोबारा मिलने और उनकी रक्षा करने की कोशिश करता है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का नाम चिरंजीवी के असली नाम ‘शिवशंकर वरप्रसाद’ पर रखा गया है। फिल्म में चिरंजीवी के अलावा वेंकटेश, कैथरीन ट्रेसा और नयनतारा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।