रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब यह कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस बार कास्टिंग अलग होने वाली है। आपको बता दें कि 2019 में आई इस हिट फिल्म का हिंदी रिमेक बनाया जा रहा है, जिसकी कास्टिंग तय कर दी गई है।
6 साल पहले डियर कॉमरेड रिलीज हुई थी। इसके बाद करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में इसके हिंदी राइट्स खरीद लिए थे। अब उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बनाने की तैयारी कर ली है। फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभाने वाला है यह नाम सामने आ गए हैं।
डियर कॉमरेड की हिंदी कास्ट
मिडी की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शन लंबे समय से इस फिल्म को बनाने के बारे में सोच रहा है। शुरू से ही सही कास्टिंग और टोन ढूंढने की कोशिश की जा रही है। अब काफी सोच विचार के बाद दो नाम तय किए गए हैं। इनमें से एक नाम सिद्धांत चतुर्वेदी और दूसरा नाम प्रतिभा रांटा है।
क्यों किया कास्ट
इन दोनों कलाकारों को फिल्म में इसलिए कास्ट किया गया है क्योंकि धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी की भूमिका लोगों को बहुत पसंद आई थी। वह इस कहानी में इंटेंसिटी लाने में काम आएगी। वहीं प्रतिभा इमोशनल आर्क के लिए बेस्ट हैं। स्टूडियो के साथ उनकी एक और प्रोजेक्ट के लिए बातचीत चल रही थी और वह इसमें भी फिट बैठती है।
कैसे बनेगी फिल्म
मेकर्स ने यह फैसला लिया है कि हिंदी रीमेक में फिल्म के ओरिजिनल कंटेंट को बनाकर रखा जाए। इसे पैन इंडिया ऑडियंस के हिसाब से ढाला जाएगा। मार्क्स ने यह आईडिया लगाया है कि डियर कॉमरेड को नई ऑडियंस के लिए फिर से बनाया जाएगा लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा की ओरिजिनल फिल्म को कौन सी चीज खास बनाती है। पहले विजय और रश्मिका के फिल्म में होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब उनकी जगह इन दोनों कलाकारों ने ले ली है।





