टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री माही विज एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई विवाद नहीं बल्कि मां-बेटी के रिश्ते से जुड़ा एक खास पल है। तलाक के बाद अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की चर्चाओं का सामना कर चुकी माही ने अब एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। हाल ही में माही विज ने अपनी बेटी तारा के लिए करीब 50 लाख रुपये की मिनी कूपर खरीदी है।
तलाक के बाद माही विज का मजबूत फैसला
इस साल की शुरुआत में माही विज और जय भानुशाली ने अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था। दोनों लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल रहे हैं, ऐसे में उनके अलग होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया था। तलाक के बाद माही को सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहों और सवालों का सामना करना पड़ा।
हालांकि, माही विज ने हमेशा साफ शब्दों में कहा कि वह अपनी जिंदगी को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने यह भी दिखाया कि मां के तौर पर उनकी पहली प्राथमिकता बेटी तारा है। नया घर लेने के बाद अब बेटी के लिए मिनी कूपर खरीदना इसी सोच को और मजबूत करता है।
<
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम वीडियो में दिखा खास पल
माही विज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी तारा की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और माही उसे एक खास जगह लेकर जाती हैं। जैसे ही पट्टी खुलती है, सामने खड़ी नई मिनी कूपर देखकर तारा खुशी से झूम उठती है।
मिनी कूपर खरीदने की वजह भी बताई
इस पोस्ट के साथ माही विज ने मिनी कूपर खरीदने की वजह भी बेहद ईमानदारी से बताई। उन्होंने लिखा कि जब तारा सिर्फ चार साल की थी, तब उसने एक मिनी कूपर देखकर कहा था कि मम्मा, मुझे एक दिन यह कार चाहिए। उस वक्त न तो वह यह कार खरीद सकती थीं और न ही उन्हें लगता था कि बच्चे को ऐसी चीज देना जरूरी है।
माही ने आगे लिखा कि आज वह इस कार को खरीदने की स्थिति में हैं, लेकिन यह तोहफा किसी दिखावे या बेटी को बिगाड़ने के लिए नहीं है। उनका कहना है कि वह तारा को यह समझाना चाहती हैं कि उसके सपने मायने रखते हैं। मेहनत, समय और प्यार से सपनों को पूरा किया जा सकता है। माही का यह संदेश कई माता-पिता को सोचने पर मजबूर करता है।





