Hindi News

अब OTT पर होंगे गुस्ताख इश्क के चर्चे, जानें कब और कहां कर सकते हैं स्ट्रीम

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
अगर आपने अब तक गुस्ताख इश्क नहीं देखी है तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। इसे जल्द ही स्ट्रीम किया जाने वाला है।
अब OTT पर होंगे गुस्ताख इश्क के चर्चे, जानें कब और कहां कर सकते हैं स्ट्रीम

आजकल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हर फिल्म थोड़े दिनों बाद ऑनलाइन रिलीज कर दी जाती है। जो दर्शक सिनेमाघर जाकर फिल्मों का आनंद नहीं ले पाते हैं वह घर बैठे इन्हें कभी भी देख सकते हैं। पिछले साल नवंबर के महीने में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म गुस्ताख इश्क रिलीज हुई थी। अब ये ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है।

जी हां, अब इश्क की गूंज ओटीटी पर गूंजने वाली है क्योंकि इस फिल्म का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। विभू पुरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसके ऑनलाइन रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।

गुस्ताख इश्क की ओटीटी रिलीज

मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी इस रोमांटिक फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी। हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी। जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं वह अब इसे घर बैठे देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 23 जनवरी 2026 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

कैसी है कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह प्रेम, त्याग और तेजी से आधुनिक होती दुनिया में परंपराओं को जीवित रखने के संघर्ष पर आधारित कहानी है। इसे पुरानी दिल्ली के दरियागंज में फिल्माया गया है। विजय वर्मा ने नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान का किरदार निभाया है। जिसका एक ही सपना है कि वह अपने दिवंगत पिता की बंद पड़ी हुई प्रिंटिंग प्रेस को चालू कर सके। एक बिजनेस ट्रिप के दौरान उसका ये मिशन मोड़ लेता है जहां उसे उर्दू कवि की बेटी से प्यार हो जाता है।

इस फिल्म में आपको विशाल भारद्वाज का खूबसूरत सॉन्ग ट्रैक सुनने को मिलने वाला है। जो लोग दिल और कला को महत्व देते हैं, उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आने वाली है। विजय और फातिमा के साथ इसमें नसरुद्दीन शाह और शारिब हाशिम भी मुख्य किरदार में हैं।