Sat, Dec 27, 2025

Ileana D’Cruz Video: बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Ileana D’Cruz Video: बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो

Ileana D’Cruz Video Viral: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज पिछले 1 महीने से लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले महीने एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था और इसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में कुछ ना कुछ शेयर कर रही हैं। अब एक्ट्रेस को पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया।

Ileana D’Cruz Video हुआ वायरल

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पेट डॉग के साथ बिस्तर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने गाउन पहना हुआ है और चाय की चुस्कियां लेते हुए अपना फोटो शेयर किया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स का किया था जिक्र

कुछ हफ्ते पहले एक्ट्रेस को अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स की झलक शेयर करते हुए देखा गया था और उन्होंने अपनी बहन के बनाए गए केक की तस्वीर पोस्ट की थी। बता दें कि दिसंबर में एक्ट्रेस को एक आईवीएफ हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें की जाने लगी थी। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के बारे में तो बता दिया है लेकिन अपने होने वाले बच्चे के पिता या फिर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर कोई भी बात सामने नहीं रखी है।

Ileana D'Cruz Video

काफी प्राइवेट हैं इलियाना

कुछ समय पहले ही खबर सामने आ रही थी कि इलियाना कटरीना कैफ की भाई और मॉडल सेबेस्टियन लॉरेट मिशेल के साथ प्यार में हैं। इन दोनों को विक्की और कटरीना के साथ मालदीव की छुट्टियों पर जाते हुए भी देखा गया था। हालांकि, इनके रिश्ते को लेकर कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन अब तक नहीं आया है। इसके पहले एक्ट्रेस कई सालों तक एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थी, जो एक फोटोग्राफर हैं। एक्ट्रेस को अपनी जिंदगी लाइमलाइट से दूर रखना पसंद है।