MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

करन कुंद्रा का खुलासा, तेजस्वी प्रकाश को चाहिए 25 बच्चे

Written by:Gaurav Sharma
Published:
करन कुंद्रा का खुलासा, तेजस्वी प्रकाश को चाहिए 25 बच्चे

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है, पर बात करें आज के ज़माने की तो जोड़ियां ऊपर वाले के साथ साथ रिएलिटी शोज़ में भी बनती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी जिसके आजकल लोगों के दिल पर राज़ करके रखा है वो है तेजस्वी प्रकाश और करन कुंद्रा की जोड़ी। “तेजरन”(तेजस्वी + करन) के नाम से जानी जाने वाली यह जोड़ी यूं तो कुछ समय पहले ही एक दूसरे के साथ जुड़ी है पर इनके इश्क ने इस समय पूरे B–town को अपने रंग में रंग लिया है।

कुछ समय पहले सलमान खान के प्रसिद्ध शो बिग बॉस 15 में तेजस्वी और करन दोनों ही कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए थे। निश्चित ही इसी शो से इनके करीब आने की शुरुआत हुई। दर्शकों द्वारा भी इस जोड़ी को बेहद पसंद किया जाने लगा। माना जा रहा था कि शो खत्म होने के बाद और तेजस्वी के शो को जीतने के बाद इनका इश्क भी खत्म हो जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ।

शो से बाहर आने के बाद भी यह कपल पेज 3 की खबरों पर अपनी छाप बरकरार रखे है। अभी हाल ही की तेजरन के रोके की खबर पूरे b–town में तब फैल गई जब करन को तेजस्वी के घर के बाहर आते हुए देखा गया और उनके माथे पर टीका लगा हुआ था। इसके बाद इस जोड़ी के फैंस इसी बात के इंतजार में बैठे हैं कि कब उन्हें उनके फेवरेट कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देखेंगे। हालांकि जोड़ी ने मीडिया को साफ तौर पर इस बात के लिए स्पष्ट किया है कि अभी शादी को लेकर उनका कोई विचार नहीं है।

एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान करन ने खुलासा किया है कि तेजस्वी चाहती हैं कि उनके 25 बच्चे हों। जबकि करन चाहते हैं कि पहले उन्हें एक बेटी हो। करन का मानना है कि वे एक बेहतर पति और बेहतर पिता के बीच, बेहतर पिता साबित होगे। ऐसा मानने के पीछे की वजह बताते हुए करन ने कहा कि, जब वे 12 साल के थे और उनके बहन के बच्चे उनके साथ रहते थे तब वह न केवल बच्चों को बेहतर तरीके से संभाल पाते थे बल्कि बच्चे भी उन्हें बेहद प्यार करते थे।

तेजस्वी और करन के फर्स्ट म्यूजिक वीडियो रुला देती को भी दर्शकों द्वारा काफी किया है। अभी हाल फिलहाल जहां एक ओर तेजस्वी एकता कपूर के सीरियल naagin 6 में नज़र आ रही हैं तो वही करन को कंगना रनौत के नए शो Lock up में जेलर के रूप में देखा जा सकता है।