कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन चर्चित एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही जिंदगी चर्चा में रहती है। कभी फैंस के बीच एक्टर की फिल्मों को लेकर बातें होती है तो कभी कोई मिस्ट्री गर्ल सुर्खियों का हिस्सा बन जाती है।
हाल ही में एक्टर को वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा गया था। वो अपनी छुट्टियां मनाने के लिए गोवा पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। अब फोटो सामने आने के बाद फैंस यह चर्चा कर रहे हैं कि कार्तिक अकेले नहीं थे बल्कि एक मिस्ट्री गर्ल के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे थे।
मिस्ट्री गर्ल के साथ कार्तिक आर्यन
जब एक्टर ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तब कुछ यूजर्स ने ये कहना शुरू कर दिया कि कार्तिक जिस बीच पर थे। वहीं से एक महिला ने भी तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। जिसमें बीच से लेकर सेटअप, लाउंजर यहां तक कि तौलिया भी एक जैसा दिखाई दे रहा है। वैसे ये सिर्फ फैंस के बीच चल रही अटकले हैं।

फैंस की अटकलें
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने अलग अलग अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि कार्तिक मिस्ट्री गर्ल के साथ अपना वेकेशन मना रहे थे। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह उस लड़की को सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर रहे थे। हालांकि, हम इन सब बातों की पुष्टि नहीं करते।

एक्टर का वर्क फ्रंट
पर्सनल जिंदगी के अलावा एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो आखिरी बार वो तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आए थे। इसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आई थी। दर्शकों ने इसे मिलाजुला रिस्पॉन्स दिया है।





