MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

जब महेश भट्ट कैटरीना कैफ से बोले ‘तुम्हे एक्टिंग नहीं आती’!, बॉलीवुड नहीं साउथ फिल्म से मिली करियर को उड़ान

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
कैटरीना कैफ को अपने करियर की शुरुआती दौर में डायरेक्टर महेश भट्ट से रिजेक्शन झेलने को मिला था, आइए जानते हैं पूरी कहानी और फिर उन्होंने कैसे दी अपने करियर को नई उड़ा
जब महेश भट्ट कैटरीना कैफ से बोले ‘तुम्हे एक्टिंग नहीं आती’!, बॉलीवुड नहीं साउथ फिल्म से मिली करियर को उड़ान

दरअसल कटरीना ने अपने दोस्तों के साथ भारत घूमने की योजना बनाई और उसके बाद वह भारत आ गई यहां पर वह इंडियन कल्चर को लेकर काफी प्रभावित हुई और इसके बाद में ही उन्होंने एक्टिंग के लिए ऑडिशन देना भी शुरू कर दिया।

इसी दौरान उन्होंने महेश भट्ट की एक फिल्म के लिए भी ऑडिशन दिया। जिसमें वह सेलेक्ट हो गई लेकिन एक्टिंग से पहले रिहर्सल में ही उन्हें महेश बने यह बोल दिया कि तुम्हें हिंदी नहीं आती और ना ही तुम्हें एक्टिंग अच्छे से आती है जिसे सुनने के बाद वह काफी निराशा हुई और एक इंटरव्यू में उन्हें यह भी बताया कि इसके बाद वह जब घर गई तो वह पूरी रात होती रही थी वह कुछ नहीं कर पाएगी उनका कोई कैरियर नहीं है।

साउथ की ‘मल्लिसवरी’ से मिली कामयाबी

जानकारी दे दे की, 2004 में कटरीना ने तेलुगु की एक फिल्म ‘ मल्लिसवरी ‘ में वहां के सुपरस्टार वेंकटेश के साथ बहुत ही खूबसूरत रोल किया। अगर इस फिल्म की बात करे तो यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जो अच्छी खासी हिट रही एक्ट्रेस की खूबसूरती की वजह से उन्हें दर्शकों ने भी काफी ज्यादा पसंद किया और इस फिल्म के लिए उन्हें 7.5 लाख रुपए फीस के तौर पर भी मिले इसके बाद वह उसे समय की साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक बन गई। इसके अलावा उनको फिल्म फेयर साउथ में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन भी दिया गया था।

फिर बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन के साथ आई नजर

2003 में रिजेक्शन मिलने के बाद उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड में 2005 में कदम रखा जहां। अभिषेक बच्चन के साथ राम गोपाल वर्मा की एक फिल्म सरकार में उनकी गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आई, हालांकि यह रोल ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन फिर भी इस रोल की वजह से वह दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाई। 2005 में सलमान खान के साथ की  फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में तो उन्होंने धमाल ही मचा दी थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे कि वेलकम, एक था टाइगर, बर्फी हाउसफुल दी।