Mon, Dec 29, 2025

इस फोटोशूट में किसी सुपर मॉडल से कम नहीं दिख रहे हैं नीरज चोपड़ा, देखें वायरल Photos

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
इस फोटोशूट में किसी सुपर मॉडल से कम नहीं दिख रहे हैं नीरज चोपड़ा, देखें वायरल Photos

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। देश के गोल्डन बॉय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) खेल के अलावा अब एक्टिंग और फैशन की दुनिया में भी बाजी मारते नज़र आ रहे हैं। पिछले दिनों नीरज ने Cred के एक विज्ञापन में अपनी कमाल की एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। अब नीरज ने पॉपुलर ‘वॉग इंडिया’ (VOGUE India) मैगजीन के लिए पोज दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट ‘वॉग इंडिया’ (Vogue India) के लिए कराया है। जिसमें नीरज बड़े-बड़े मॉडल्स को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

ये भी देखें- रवीना के बाद अब Katrina kaif ने हॉट अंदाज़ में लगाई पानी में आग, ‘टिप टिप बरसा..’ Song Out

वॉग मैगजीन ने नीरज चोपड़ा को Man of the Year के टाइटल से नवाजा है। मैगजीन ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर छा चुकी हैं। इन तस्वीरों को देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि नीरज पहली बार कुछ ऐसा कर रहे हैं। वॉग के फोटोशूट में ‘गोल्डन बॉय’ किसी प्रोफेशनल की तरह नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)