Tue, Dec 30, 2025

बिहार के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर, BPSC ने AEDO परीक्षा की स्थगित, जानें आयोग ने क्यों लिया ये फैसला

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित होने वाली एईडीओ (AEDO) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर आयोग ने आधिकारिक सूचना जारी कर दी है।
बिहार के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर, BPSC ने AEDO परीक्षा की स्थगित, जानें आयोग ने क्यों लिया ये फैसला

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। BPSC की ओर से आयोजित होने वाली एईडीओ (AEDO) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर आयोग ने आधिकारिक सूचना जारी कर दी है।

परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से यह फैसला लिया गया है। पहले एईडीओ भर्ती की लिखित परीक्षा 10 से 16 जनवरी 2026 तक अलग-अलग तिथियों पर होनी निर्धारित थी। हालांकि अभी नई तारीखों को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आया है।

BPSC ने अधिसूचना जारी कर क्या कहा?

BPSC के अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि, ‘दिनांक 10.01.2026 से 16.01.2026 (दिनांक 14.01.2026 को छोड़कर) तक आयोजित होने वाली विज्ञापन संख्या 87/2025 के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारण से स्थगित की जाती है। उक्त परीक्षा के पुन: आयोजन की तिथि की घोषणा आयोग के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी।

935 पदों पर भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग ने कुल 935 पदों पर AEDO भर्ती निकली है। इनमें 374 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 93 पद, अनुसूचित जाति के लिए 150 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 10 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 168 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 112 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 28 पद आरक्षित किए गए हैं।

AEDO भर्ती की चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में सिर्फ एक चरण की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर गलत आंसर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। परीक्षा तीन पेपरों में होगी, सामान्य भाषा (अंग्रेजी व हिंदी), सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता।

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।