MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह की ऑस्ट्रेलिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह की ऑस्ट्रेलिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मौजूदा साल पंजाबी इंडस्ट्री के लिए काफी निराशाजनक रहा है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक और पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह की एक दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मेलबर्न के उत्तर-पश्चिम में बुल्ला डिगर्स रेस्ट रोड पर मंगलवार को तीन-वाहन की आपस में भयानक टक्कर हुई, जिसमें निरवैर सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार, निरवैर सिंह गलत समय पर गलत जगह पर था जिससे भयानक दुर्घटना में उसकी जान चली गई। पश्चिम मेलबर्न पुलिस के अनुसार, डिगर्स रेस्ट में दो वाहनों को टक्कर मारने से पहले एक कार को इलाके में गलत तरीके से चलाते देखा गया था। एक पुरुष और महिला को दुर्घटनास्थल पर गिरफ्तार कर लिया गया और वह अस्पताल में पुलिस की देखरेख में ही भर्ती हैं। हालांकि, अभी तक उन पर कोई चार्जेज नहीं लगाए गए है।

ये भी पढ़े … गणपति बप्पा का KGF अवतार भक्तों को नहीं आया रास, हुए नाराज

पुलिस ने यह भी कहा कि भीषण टक्कर में शामिल तीसरी कार के चालक को मामूली चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि सूचना, डैशबोर्ड या सीसीटीवी वाले किसी भी व्यक्ति से क्राइम स्टॉपर्स से संपर्क करने का आग्रह किया जाता है।

निरवैर सिंह की मौत पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक और बड़ा झटका है। टीम किड्डन ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

कौन थे निरवैर सिंह

निरवैर सिंह पंजाब के कुराली से एक पंजाबी गायक थे, जो नौ साल पहले बेहतर जीवन और एक आशाजनक सिंगिग कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

ये भी पढ़े … महिलाओं के लिए 10 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इतनी होगी सैलरी

प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर गगन कोकरी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ निरवैर सिंह की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत गायक के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “निर्वेर भाई, मैं यह सुनकर अभी-अभी उठा हूं.. गया सी हर वार जद कुज लाइफ च हासिल किटा तेरा फोन आया ते हुन लास्ट कॉल तेरी दुबारा सिंगिंग शूरु करन लाई सी, तेरा गाना तेरे बिना हमारे एल्बम माय टर्न का सबसे अच्छा गाना था जिससे हम सभी ने अपना करियर शुरू किया था। वीर तू इंसान बोहत वाडिया सी और गरीब मेलबर्न लाई तेरा जाना शॉकिंग ए ..आरआईपी भाई”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gagan Kokri (@gagankokri)