MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Indian Idol 13 के विनर बने अयोध्या के ऋषि सिंह, जीते इतने लाख रुपये

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
Indian Idol 13 के विनर बने अयोध्या के ऋषि सिंह, जीते इतने लाख रुपये

Indian Idol 13 Winner : फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल ने अब तक देश को 12 बेहतरीन सिंगर दिए हैं। वहीं अब 13 सिंगर का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। जी हां, सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, बिदित्य चक्रवर्ती और देवस्मिता रॉय को पछाड़कर अयोध्या के ऋषि सिंह ने इंडियन आईडल सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम की है।

वह शुरुआत से ही सभी के लोकप्रिय रहे। शो जीतने के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। कई महीनों तक उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीता है। हालांकि फिनाले में उन्हें कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन उन सभी से जीतकर वह विजेता बने और चमचमाती ट्रॉफी के साथ लाखों रूपये का कैश उन्होंने अपने नाम की।

Indian Idol 13 Winner : शो में गाया था ये गाना

उनकी आवास की तारीफ आने वाले गेस्ट भी कर चुके हैं। शो के शुरुआत में ऋषि सिंह ने कबीर सिंह का गाना तू पहला पहला प्यार गाया था। इसके बाद से ही वह सभी के बीच फेमस हो गए। फिर वह लगातार अपने शानदार प्रदर्शन देकर फिनाले में पहुंचे और जीत हासिल की।

यहां से की ऋषि ने अपनी पढ़ाई पूरी

अयोध्या के रहने वाले ऋषि का पूरा नाम ऋषि राज सिंह है। उन्होंने कैंब्रियन स्कूल से अपने शुरुआती पढ़ाई की है। उसके बाद वह देहरादून के हिमगिरी जी विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई करने पहुंचे। लेकिन उन्हें सिंगिंग का शौक काफी ज्यादा था। इस वजह से वह लगातार सिंगिंग के प्रैक्टिस करते रहे और इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट बने।

विनर बन जीता ये प्राइस

इंडियन आइडियल शो का विनर बनने के बाद रिसेसिंग को 25 लाख का कैश प्राइस, एक मारुति सुजुकी की एसयूवी कार, सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और कई पुरस्कार के साथ एक चमचमाती ट्रॉफी मिली है।