‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी अगली मेगा-बजट फिल्म ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म 7 अप्रैल 2027 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली और मुख्य कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की। इस घोषणा से पहले, वाराणसी शहर में फिल्म के होर्डिंग भी लगाए गए थे, जिससे रिलीज की तारीख को लेकर चल रही अनिश्चितता खत्म हो गई।
1300 करोड़ का विशाल बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वाराणसी’ को 1300 करोड़ रुपये के विशाल बजट पर बनाया जा रहा है, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है। एसएस राजामौली का नाम ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी माना जाता है, और उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करने की उम्मीदें हैं।
April 7th, 2027… #VARANASI. pic.twitter.com/9i5j1TZg5b
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 30, 2026
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘वाराणसी’ पहले दिन की कमाई के कई मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन पार कर सकती है। मौजूदा समय में, भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ के नाम है, जिसने पहले दिन 179.25 करोड़ रुपये कमाए थे। राजामौली की वैश्विक अपील को देखते हुए फिल्म से ओवरसीज मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
‘वाराणसी’ एक तेलुगु एक्शन-एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ‘रुद्र’ की मुख्य भूमिका में हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा ‘मंदाकिनी’ का किरदार निभा रही हैं। मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में मुख्य विलेन ‘कुंभ’ की भूमिका में नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म से तीनों मुख्य किरदारों का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।





