Hindi News

IMDb पर 8.5 रेटिंग वाली इस तेलुगू Sci-Fi हॉरर फिल्म ने मचाया तहलका, हिंदी में OTT पर हुई रिलीज

Written by:Rishabh Namdev
Published:
तेलुगू फिल्म 'नॉट ऑल मूवीज आर द सेम: डुअल' को IMDb पर 8.5 की शानदार रेटिंग मिली है। साइंस फिक्शन और हॉरर के इस कॉकटेल को दर्शक इसके स्क्रीनप्ले और ट्विस्ट के लिए पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म अब प्राइम वीडियो और लायंसगेट प्ले पर हिंदी में भी उपलब्ध है।
IMDb पर 8.5 रेटिंग वाली इस तेलुगू Sci-Fi हॉरर फिल्म ने मचाया तहलका, हिंदी में OTT पर हुई रिलीज

अगर आप हॉरर और साइंस फिक्शन फिल्मों के शौकीन हैं, तो ओटीटी पर एक ऐसी तेलुगू फिल्म रिलीज हुई है, जो अपनी अनोखी कहानी और दमदार ट्विस्ट से दर्शकों को हैरान कर रही है। सगीराजू सुरेश के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम ‘नॉट ऑल मूवीज आर द सेम: डुअल’ है, जिसे IMDb पर 8.5 की शानदार रेटिंग मिली है।

यह फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे अब हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। दर्शक इसे इसके लीक से हटकर कॉन्सेप्ट, बेहतरीन स्क्रीनप्ले और कसी हुई कहानी के लिए खूब सराह रहे हैं। कई लोगों ने इसे हाल के समय की सबसे अच्छी थ्रिलर फिल्मों में से एक बताया है।

झील के किनारे बसे गांव की खौफनाक कहानी

फिल्म की कहानी एक शांत झील के किनारे बसे गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। इसकी खासियत यह है कि इसमें दो अलग-अलग कहानियां एक साथ चलती हैं, जो आगे चलकर एक-दूसरे से जुड़ जाती हैं। एक कहानी में एक मछुआरा है, जिसे झील के पास पैसों से भरा एक बैग मिलता है। यह पैसा उसकी किस्मत बदलने की बजाय उसकी जिंदगी को एक बुरे सपने में बदल देता है और उसके साथ अजीब और डरावनी घटनाएं होने लगती हैं।

जॉम्बी और समानांतर दुनिया का रोमांच

वहीं, फिल्म की दूसरी कहानी एक ऐसे युवक की है जिसने अपना सब कुछ खो दिया है। वह खुद को जॉम्बी से भरी एक समानांतर दुनिया में फंसा हुआ पाता है। उसे न केवल जिंदा रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, बल्कि यह भी समझना है कि वह वहां कैसे पहुंचा और बाहर निकलने का रास्ता क्या है। फिल्म का सबसे दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब ये दोनों कहानियां आपस में जुड़ती हैं।

स्टार कास्ट और तकनीकी पक्ष

फिल्म में रोशनी अरविंदाक्षण, रघु वर्धन कल्लेम और खुशी पिल्लला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। उनके अलावा वल्लभ तेजा, रेक्सन राज और सौंदर्या रामदास जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदारों से कहानी में गहराई लाई है। दर्शकों ने फिल्म के विजुअल्स, कैमरा वर्क और बैकग्राउंड म्यूजिक की भी जमकर तारीफ की है, जो डर और रोमांच के माहौल को और प्रभावी बनाते हैं।

OTT पर कहां देखें यह फिल्म?

साइंस फिक्शन और हॉरर का यह जबरदस्त कॉकटेल ‘Not All Movies Are the Same: Dual’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) और लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर उपलब्ध है। दर्शक इस फिल्म को तेलुगू के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी देख सकते हैं।