Wed, Jan 7, 2026

OTT पर इस दिन रिलीज होगी धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’, जानिए कितना करना होगा इंतजार

Written by:Rishabh Namdev
Published:
नवंबर के महीने में धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म 'तेरे इश्क में' सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अगर आप भी इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए हैं तो आपके लिए एक शानदार खबर आई है। बता दें कि इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।
OTT पर इस दिन रिलीज होगी धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’, जानिए कितना करना होगा इंतजार

क्या आप भी धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ थिएटर में नहीं देख पाए हैं और आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो बता दें कि इसे जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। अब आप इसे देख सकेंगे। इस फिल्म को 28 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया था। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। आनंद एल राय ने ही 2013 में धनुष के साथ ‘रांझणा’ फिल्म बनाई थी, जो सुपरहिट रही थी।

धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की कहानी को हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखा है। यह 2013 में आई ‘रांझणा’ फिल्म का ही सीक्वल है। हालांकि, सीक्वल में सोनम कपूर नजर नहीं आई हैं, उनकी जगह कृति सेनन को चुना गया है। ‘रांझणा’ फिल्म में धनुष और सोनम थे, वहीं अब धनुष और कृति सेनन की जोड़ी दिखाई दी है।

क्या फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इस फिल्म में शंकर की कहानी को दिखाया गया है, जिसे मुक्ति से प्यार हो जाता है। बाद में शंकर इंडियन एयर फोर्स जॉइन कर लेता है, जहां उसका अतीत फिर से उससे टकराता है। दरअसल, यह पूरी फिल्म की कहानी एक गुस्सैल छात्र नेता शंकर और मनोविज्ञान की छात्रा मुक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। मुक्ति का किरदार कृति सेनन ने निभाया है, जबकि शंकर का किरदार धनुष ने निभाया है। मुक्ति अपनी रिसर्च के लिए शंकर को चुनती है, जिससे दोनों के बीच एक रिश्ता हो जाता है, लेकिन बाद में धोखे और विश्वासघात के कारण यह रिश्ता टूट जाता है। इसके बाद सालों बाद दोनों एयर फोर्स में मिलते हैं, जिसके बाद फिल्म की पूरी कहानी पलट जाती है।

जानिए कब होगी रिलीज और कहां देख सकेंगे?

बता दें कि इस फिल्म को ओटीटी पर 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। हालांकि, अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है, तभी आप इसे देख सकेंगे। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों से ज्यादा अच्छा रिएक्शन नहीं मिला था। फिल्म ने केवल 148 करोड़ की कमाई की थी और फिल्म का बजट 95 करोड़ था। वहीं, धनुष और कृति की अपकमिंग फिल्मों पर नजर डालें तो धनुष फिलहाल ‘D54’ में बिजी हैं, हालांकि इसका टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है और इसकी शूटिंग चल रही है। वहीं कृति सेनन ‘कॉकटेल 2’ के लिए शूटिंग कर रही हैं, जिसे 2026 में रिलीज किया जाएगा।