Wed, Dec 24, 2025

द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप का ट्रेलर हुआ रिलीज, 4 भाषाओं में होगी रिलीज

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप (The Fantastic Four First Step) है, जिसे चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप का ट्रेलर हुआ रिलीज, 4 भाषाओं में होगी रिलीज

इन दोनों हॉलीवुड फिल्मों का काफी ज्यादा क्रेज बढ़ रहा है। इसी बीच मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। इसमें चार और सुपर हीरो की एंट्री हो रही है। मार्वल ने सुपर हीरो पर आधारित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है, जो कि दुनिया में राज कर रहे हैं। जिसमें एक और फिल्म शामिल हो रही है, जिसका नाम द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप (The Fantastic Four First Step) है, जिसे चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

काफी लंबे समय से दर्शक इस हॉलीवुड फिल्म का इंतजार कर रहे थे। जिसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। साथ ही इसके रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है। यह चार भाषाओं में जादू बिखेरने के लिए तैयार है।

ट्रेलर जारी

द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप का ट्रेलर 17 अप्रैल को जारी कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत कर एस्ट्रोनॉट्स की है जो स्पेस में जाते हैं और वापस आने के बाद एकदम बदल जाते हैं। उनकी जिंदगी खुशियों से भरने वाली होती है, तभी एक खलनायक की एंट्री हो जाती है, जो पृथ्वी को नष्ट करना चाहता है और इसके लिए वह तेजी से आगे बढ़ रहा होता है। तब यह चारों सुपर हीरो एक परिवार बनकर इन दुश्मनों से पृथ्वी को बचाने में जुट जाते हैं। आखिर में खलनायक की हल्की सी झलक दिखाई गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Marvel India (@marvel_india)

ये कलाकार आए थे नजर

इस फिल्म का निर्देशन मैट शेकमैन ने किया है। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज होगी, जिसे हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में पेड्रो पास्कल (मिस्टर फैंटास्टिक), वैनेसा किर्बी (इनविजिबल वुमन), जोसेफ क्विन (ह्यूमन टॉर्च), एबोन मॉस (द थिंग), राल्फ इनेसन (गैलेक्टस) और जूलिया गार्नर (सिल्वर सर्फर), पॉल वाल्टर हाउजर, जॉन माल्कोविच, नताशा लियोन और सारा नाइल्स ने अहम भूमिका निभाई थी।